बीबीसी के दफ्तरों में आयकर छापे, कांग्रेस ने बताया हताशा का परिणाम

AICC General Secretary KC Venugopal addresses during a press conference

नई दिल्ली। कांग्रेस ने कहा है कि बीबीसी की डॉक्यूमेंट्री दिखाए जाने से हताश मोदी सरकार आलोचना बर्दाश्त नहीं कर पा रही है इसलिए उसने बीबीसी के दफ्तरों में छापेमारी की कार्रवाई की है।कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने मंगलवार को ट्वीट करके कहा, “बीबीसी के दफ्तरों पर आयकर विभाग का छापा हताशा का परिणाम लगता है और इससे साबित होता है कि मोदी सरकार आलोचना से डरी हुई है।

हम डराने-धमकाने के इन हथकंडों की कड़े शब्दों में निंदा करते हैं। यह अलोकतांत्रिक और तानाशाही रवैया अब और नहीं चल सकता।”पार्टी के संचार विभाग के प्रभारी जयराम रमेश ने भी सरकार के इस कदम की आलोचना की और कहा, “विपक्ष सरकार से हिंडनबर्ग मामले में संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) के गठन की मांग कर रहा है और उधार सरकार बीबीसी के पीछे पड़ी है। इसे कहते हैं विनाश काले विपरीत बुद्धि।”