योजनाओं के क्रियान्वयन की गति बढावे : नन्नूमल पहाडिया

अलवर। मुख्य सचिव निरंजन आर्य के वीडियों कॉन्फं्रेसिंग में दिये गये निर्देशों के उपरांत जिला कलक्टर नन्नूमल पहाडिया ने संबधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।
जिला कलक्टर पहाडिया ने प्रशासन शहरों एवं गांवों के संग अभियान की समीक्षा कर नगरीय निकायों के अधिकारियों को निर्देश दिये कि अधिकाधिक लोगों को पट्टे देने के लिए वार्डवार प्रभारी कार्मिक लगाए, पार्षदगणों का सहयोग लेवे, अनुमोदित योजनाओं में पट्टा जारी होने से शेष रहे प्रकरणों का त्वरित गति से निस्तारण करें, गैर अनुमोदित योजनाओं के पट्टों के प्रकरणों का भी निस्तारण नियमानुसार तेजी से करें।

उन्होंने जिला परिषद के अधिशाषी अभियन्ता को निर्देश दिये कि प्रशासन गांवों के संग अभियान में लक्ष्य निर्धारित कर आवासीय पट्टे जारी करावे। आबादी विस्तार के प्रस्तावों के निस्तारण में तेजी लावे। उन्होंने निर्देश दिये कि शिविरों में प्रधानमंत्राी आवासीय योजना, भूमिहीन परिवारों एवं घूमन्तु जातियों के परिवारों को पट्टे जारी करावे। उन्होंने निर्देश दिये कि पंचायती राज विभाग अन्य योजनाओं की क्रियान्विति में गति लाए।

उन्होंने महिला अधिकारिता विभाग के उपनिदेशक को निर्देश दिये कि प्रशासन गांवों के संग एवं शहरों के संग अभियान में बेटी बचाओ बेटी पढाओ योजना का प्रचार प्रसार करावे, बेटियों का जन्मोत्सव मनावे तथा बेबी किट एवं बधाई पत्रा का वितरण करावे। उन्होंने निर्देश दिये कि चिकित्सा एवं अन्य विभागों के साथ मिलकर बेटी बचाओ बेटी पढाओ का व्यापक स्तर पर प्रचार प्रसार करें।

उन्होंने सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक को निर्देश दिये कि विभाग में संचालित योजनाओं का लाभ जरूरतमंद को समयबद्ध रूप में दिलवाना सुनिश्चित करें। अभियान में लाभार्थियों को उपकरण आदि वितरित करावे। उन्होंने निर्देश दिये कि अनुसूचित जाति, जनजाति अत्याचार अधिनियम के सहायता राशि के प्रकरणों का निस्तारण पुलिस विभाग से समन्वय कर त्वरित गति से करावे।

उन्होंने सीएमएचओ को निर्देश दिये कि जिले में मौसमी बीमारियों पर प्रभावी निगरानी रखे। डेंगू के फैलाव की रोकथाम के लिए विभाग द्वारा आवश्यक गतिविधियां कराना सुनिश्चित करावे। पीसीपीएनडीटी एक्ट के तहत डिकॉय ऑपरेशन करावे।

नि:शुल्क दवा एवं जांच योजना के तहत आवश्यक दवाएं एवं संसाधनों की उपलब्धता सुनिश्चित रखे। उन्होंने निर्देश दिये कि मुख्यमंत्राी चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना पर प्रभावी निगरानी रखे। इसका लाभ देने में आनाकानी करने वाले निजी चिकित्सालयों के विरूद्ध कार्रवाई करें। उन्होंने निर्देश दिये कि कोविड वैक्सीनेशन की गति बढावे तथा कोरोना संदिग्ध मरीजों के सैम्पलों को भी बढावे।

यह भी पढ़ें-अतिक्रमण हटा 21 साल बाद खुलवाया रास्ता, सैकड़ों लोगों के बनें पट्टे, हजारों हुए लाभान्वित