दुनिया में कोरोना वायरस के बढ़ते मामले, ईरान कोरोना वैक्सीन का ह्यूमन ट्रायल करेगा शुरू

दुनिया में अब तक 9 लाख से ज्यादा लोगों की मौत, 2.08 करोड़ लोग रिकवर

तेहरान। कोरोनावायरस से दुनिया में अब तक 2 करोड़ 89 लाख 38 हजार 95 लोग संक्रमित हो चुके हैं। 9 लाख 24 हजार 558 लोगों की जान जा चुकी है। अच्छी बात यह है कि 2 करोड़ 8 लाख 5 हजार 760 लोग ठीक भी हो चुके हैं।

ईरान कोरोना वैक्सीन का ह्यूमन ट्रायल शुरू करेगा। देश में जानवरों पर इस वैक्सीन का ट्रायल पहले ही पूरा किया जा चुका है। ईरान यूनिवर्सिटी ऑफ मेडिकल साइंस के डील जलील कूपायेजादेह ने इसकी जानकारी दी। उन्होंने कहा- हमें उम्मीद है कि ह्यूमन ट्रायल के अच्छे नतीजे आएंगे जिससे लोगों को महामारी से बचाने के लिए बेहतर काम किए जा सकेंगे।

ब्रिटेन सरकार ने बढ़ते मामलों को देखते हुए कुछ इलाकों में इन पाबंदियों को लागू करने का फैसला किया है। करीब 80 लाख लोगों को इसका पालन करना होगा। सरकार ने माना है कि अभी कोरोना को लेकर काफी बुरा समय है और इसी लिए नियमों के सख्ती से पालन कराया जाएगा। देश में अब तक 3 लाख 67 हजार 592 मामले सामने आए हैं और 41 हजार 712 मौतें हुई हैं।

इराक – फुटबॉलर नदीम शाकर की मौत

इराक में 1970 और 1980 के दशक में सबसे प्रसिद्ध फुटबाल स्टार में से एक नदीम शाकर की कोरोना से मौत हो गई। 63 साल के शाकर इराक की फुटबाल टीम में बेहतरीन डिफेंडर रहे। वह इराक की नेशनल टीम के कोच भी रहे। शुक्रवार को इरबिल शहर के एक लोकल हॉस्पिटल में उनकी मौत हो गई। उनकी मौत पर राष्ट्रपति बरहम सालिह ने भी दुख जताया है। इराक में अब तक कोरोना के 2 लाख 86 हजार 778 मामले सामने आ चुके हैं और 7941 लोगों की मौत हो चुकी है।

ब्राजील – 24 घंटे में 814 की मौत

ब्राजील में पिछले 24 घंटे में 814 मरीजों ने दम तोड़ा है। इस दौरान 33 हजार 523 नए मामले भी आए। यहां कुल संक्रमितों की संख्या 43 लाख 15 हजार 687 हो गई है। अभी तक 1 लाख 31 हजार 210 लोगों ने दम तोड़ा है। यहां के साउ पाउलो और रियो डि जेनेरियो में संक्रमण ज्यादा है। इन राज्यों के समुद्र तटों पर भारी संख्या में लोग पहुंच रहे हैं। भीड़ में सोशल डिस्टेंसिंग और दूसरे जरूरी नियमों का पालन भी नहीं हो रहा।

यह भी पढ़ें- तानाशाह किम जोंग ने देश की अर्थव्यवस्था पर सवाल उठाने वाले अपने पांच अफसरों को मौत की सजा दी

फ्रांस – एक दिन में 10 हजार से ज्यादा

फ्रांस में पिछले 24 घंटे में 10,561 नए मामले सामने आए और 17 लोगों की मौत हुई। यहां अब तक 3 लाख 73 हजार 911 लोग संक्रमित हो चुके हैं और 30 हजार 910 लोगों की मौत हो चुकी है। फ्रांस में जुलाई के बाद से संक्रमण तेजी से बड़ा है। प्रधानमंत्री जीन कास्टेक्स ने कहा- यहां वायरस अभी और कई महीने रहेगा और हमें इसके साथ जीना होगा। कास्टेक्स संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आने के बाद एक हफ्ते सेल्फ क्वारैंटाइन में रहे थे। हालांकि, उनकी टेस्ट रिपोर्ट निगेटिव आई है।