सीआई से घूस लेने वाले का बढ़ा रिमाण्ड, डीआईजी के नाम पर रिश्वत मांगने का प्रकरण

जयपुर। भरतपुर रेंज के डीआईजी लक्ष्मण गौड़ के नाम से थाना अधिकारी से पांच लाख रुपए की रिश्वत लेने वाले घूसखोर को भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरों (एसीबी) ने शुक्रवार को न्यायालय में पेश कर चार दिन के रिमाण्ड पर लिया है। एसीबी टीम घूसखोर से विस्तृत रूप से पूछताछ कर रही है।
एसीबी के एडिशनल एसपी पृथ्वीराज मीणा ने बताया कि घूसखोरी मामले में गिरफ्तार किया गए भरतपुर के कामा निवासी प्रमोद शर्मा को न्यायालय में पेश किया गया है। न्यायालय ने उसे 6 जुलाई तक एसीबी रिमाण्ड पर भेजा है। आरोपित प्रमोद शर्मा ने घूस प्रकरण को लेकर पूछताछ चल रही थी और आगे भी चलेगी। मामले में शुक्रवार को आरोपित को डीआईजी गौड़ के निवास पर ले जाकर नक्शा-मौका बनाया गया था। एसीबी टीम ने निवास पर कार्यरत कर्मचारियों के भी ब्यान दर्ज किए है। एसीबी सूत्रों की माने तो घूसखोर प्रमोद ने कई थानाधिकारियों को धमकाकर काफी मोटी रकम वसूल की है।
गौरतलब है कि भरतपुर के उद्योग नगर थाने के सीआई चन्द्रप्रकाश चौधरी को सही सलामत नौकरी करने की धमकी देकर डीआईजी गौड के नाम से 5 लाख रुपए की रिश्वत मांगी थी। सीआई चन्द्रप्रकाश की शिकायत पर एसीबी ने कार्रवाई कर जयपुर से आरोपित प्रमोद शर्मा को घूस के 5 लाख रुपए लेते पकड़ा था।