गणतंत्र दिवस को लेकर बढाई सुरक्षा व्यवस्था

जयपुर । गणतंत्र दिवस को लेकर आतंकी हमले की आशंकाओं के चलते राजधानी को भी हाई अलर्ट कर दिया है। जयपुर रेलवे जंक्शन सहित अन्य रेलवे स्टेशनों पर रेलवे सुरक्षा बल की ओर से चौकसी बढ़ा दी गई है। इसके अलावा जयपुर एयरपोर्ट पर भी सीआईएसएफ की ओर से सुरक्षा व्यवस्था को चाक-चौबंद किया गया है।

रेलवे सुरक्षा बल के जयपुर आईपीएफ राजकुमार ने बताया कि 26 जनवरी को देखते हुए रेलवे सुरक्षा बल की ओर से जयपुर जंक्शन पर पुलिस के जवान 24 घंटे तैनात हैं और इसके साथ ही डॉग स्क्वायड और बम विस्फोट टीम लगातार मॉनिटरिंग किया जा रहा है। लगातार जयपुर जंक्शन पर डॉग स्क्वायड की ओर से मॉनिटरिंग की जा रही है और एंट्री और एग्जिट गेट पर भी लगातार यात्रियों से पूछताछ भी की जा रही है।

वहीं पुलिस कमिश्नर की ओर से चार जिलों के पुलिस उपायुक्त सहित थानाधिकारियों को निर्देश दिए गए है कि अपने-अपने क्षेत्रों में होटल,धर्मशाला, रिस्सोट सहित अन्य जगहों पर सर्च अभियान चलाकर संदिग्धों को हिरासत में लिया जाए।