11 वें दिन भी जारी रहा अनिश्चित कालीन धरना एवं आमरण अनशन

बीमार होने पर किया अस्पताल में भर्ती, तीन दिन है मेडिकल वार्ड में भर्ती

मास्टर प्लान होने बावजूद बिना नगर परिषद की इजाजत के आयुक्त के घर के सामने कई अवैध दुकानें बनाई गई। वहीं अवैध तरीके से कैबिन संचालित की जा रही है। जिला प्रशासन व आयुक्त को कई बार शिकायत व अवगत कराने के बावजूद भी इन अवैध दुकानों व कैबिन हटाने को लेकर कोई कार्यवाही नहीं की गई। जिसके विरोध में सफी मोहम्मद का 11 वें दिन भी लगातार विरोध व अनिश्चित कालीन आमरण अनशन जारी रहा। सफी मोहम्मद ने बताया कि आयुक्त के घर के सामने रखे अवैध कैबिन व नगर परिषद की बिना इजाजत के दुकानें बनाई गई।

पूर्व प्रतिपक्ष नेता मुकेश जैन द्वारा इन दुकानों को हटाया गया था। किंतु नगर परिषद की मिली भगत से दुकान मालिक द्वारा कई अवैध दुकानें निर्मित कर दी गई। वही अवैध तरीके से कैबिन रख कर संचालित की जा रही है। प्रार्थी द्वारा कई बार लिखित व ऑनलाइन पोर्टल पर शिकायत की गई।

किंतु जिला प्रशासन व नगर परिषद द्वारा किसी तरह की कोई कार्यवाही नहीं की गई। जिससे आहत होकर जनहित में मजबूरन आमरण अनशन का रास्ता अपनाना पड़ा। धरने के दौरान तीन बार तबियत खराब होने पर पुलिस द्वारा जिला अस्पताल में मेडिकल कराया गया। 3 दिन पहले से ज्यादा तबीयत खराब होने पर पुलिस ने राजकीय अस्पताल में दिखाया उसके बाद से भर्ती है।

यह भी पढ़ें-एच.आई.वी. एड्स जागरूकता पर जिला स्तरीय कार्यशाला सम्पन्न