इंद्रजीत सिंह अलवर कलक्टर का आदेश, क्वारंटाइन का खर्चा खुद उठाना होगा ऐसे लोगों को

अलवर जिला कलक्टर इन्द्रजीत सिंह ने विभिन्न प्रकोष्ठों का गठन किया, Alwar District Collector Indrajit Singh
अलवर जिला कलक्टर इन्द्रजीत सिंह ने विभिन्न प्रकोष्ठों का गठन किया, Alwar District Collector Indrajit Singh

अलवर । इन्द्रजीत सिंह जिला कलक्टर अलवर ने कोर ग्रुप की समीक्षात्मक बैठक में सभी उपखण्ड अधिकारियों को निर्देशित किया कि जो लोग होम वारेंटाइन कर रहे हैं उनकी सख्त मॉनिटरिंग करवाए। उन्होंने कहा कि सभी उपखण्ड अधिकारी यह सुनिश्चित करे कि जो लोग बाहर से आए हैं तथा होम क्वारंटाइन कर रहे हैं वो होम क्वारंटाइन की पालना सख्ती से करें। उनके घर के बाहर मुख्य द्वार पर स्टीकर लगवाना सुनिश्चित करे।

उन्होंने कहा कि बीट कॉन्सटेबल ग्राम स्तरीय सर्वे कमेटी के लोग लगातार होम क्वारंटाइन करने वाले व्यक्तियों की मॉनिटरिंग करें तथा ड ल्यूएचओ की गाइड लाइनों की पालना करवाए। उन्होंने कहा कि जो लोग होम क्वारंटाइन की पालना नहीं कर रहे हैं तथा इधर-उधर घूमते हैं ऐसे लोग खुद के साथ-साथ समुदाय के लिए भी घातक है ऐसे लोगों के विरूद्ध पुलिस प्रशासन एफआईआर दर्ज करवाए।

इन्द्रजीत सिंह ने कोर ग्रुप की समीक्षात्मक बैठक में सभी उपखण्ड अधिकारियों को निर्देशित किया

उन्होंने मु य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देशित किया कि कोरोना संक्रमण के बढ़ते हुए प्रभाव को देखते हुए सतर्क रहने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि शहर में भी सघन रूप से सै पल लेकर जांच शुरू की जाए। उन्होंने कहा कि अलवर शहर में बहुत सजगता की जरूरत है। ऐहतियात के तौर पर शहर में अतिरिक्त जिला कल टर शहर व पुलिस प्रशासन को साथ लेकर मेडिकल टीम सै पल लेने का कार्य करें।

उन्होंने कहा कि बाहरी आगमन वाले लोगों, स जी मण्डी व बाजारों में भीडभाड वाले स्थानों सहित संदिग्ध लोगों के सघन रूप से सैम्पल लिए जाए। उन्होंने यह भी कहा कि सै पल बहुत सोच समझकर लिए जाने चाहिए जिससे सैम्पल वेस्ट नहीं हो सके। उन्होंने कहा कि जिले में जो भी श्रमिक आ गया है उपखण्ड अधिकारी यह सुनिश्चित करे कि इन्द्रजीत सिंह ने कोर ग्रुप की समीक्षात्मक बैठक में सभी उपखण्ड अधिकारियों को निर्देशित किया आया हुआ श्रमिक पैदल यात्रा नहीं करे।

यह भी पढ़ें-इन्द्रजीत सिंह ने विभिन्न प्रकोष्ठों का गठन किया

उन्होंने क्वारंटाइन प्रभारी एवं परिवहन अधिकारी नवीन जैन को निर्देशित किया कि विदेशों से जो लोग इस जिले में आएंगे उनको क्वारंटाइन करने के लिए आवास हेतु होटलों को चिन्हित किया जाए। उन्होंने कहा कि बाहर से आने वाले सभी लोग वारेंटाइन का खर्चा स्वयं वहन करेंगे।

उन्होंने कहा कि मेडिकल इमरजेंसी व किसी की मौत के मामलों में ही जिला कलक्टर पास जारी कर सकेंगे जबकि अन्य किसी मामलों में राज्य गृह विभाग से ई-पास जारी किया जाएगा। उन्होंने अतिरि त जिला कलक्टर शहर को निर्देशित किया कि वे पुलिस प्रशासन को निर्देशित करे कि बाजारों में सोशल डिस्टेंसिंग की सख्ती से पालना हो तथा जो लोग मास्क लगाकर नहीं आए ऐसे लोगों के विरूद्ध दण्डात्मक कार्रवाई अमल में लाए।