भारत-इंग्लैंड दूसरा टेस्ट : चौथे दिन भारत ने 181 रन पर 6 विकेट गंवाए, पंत और इशांत क्रीज पर

भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला लॉर्ड्स में खेला जा रहा है। चौथे दिन स्टंप्स तक भारत ने 6 विकेट गंवाकर 181 रन बनाए। ऋषभ पंत (14) और इशांत शर्मा (4) नाबाद हैं।

अजिंक्य रहाणे ने सबसे ज्यादा 61 रन बनाए। वहीं, चेतेश्वर पुजारा ने 45 रनों की पारी खेली। इन दोनों ने चौथे विकेट की साझेदारी में 100 रन जोड़े। पुजारा ने अपनी पारी में 206 गेंदों का सामना किया। रहाणे ने 146 गेंदें खेलीं। इंग्लैंड के लिए मार्क वुड ने 3, मोइन अली ने 2 और सैम करन ने 1 विकेट लिया।

मार्क वुड ने भारत के दोनों ओपनर्स केएल राहुल (5) और रोहित शर्मा (21) के विकेट लिए। सैम करन ने भारतीय कप्तान विराट कोहली (20) को आउट कर पवेलियन भेजा। वुड ने राहुल को विकेटकीपर जोस बटलर के हाथों कैच कराया। वहीं उन्होंने रोहित को उनके मनपसंद पुल शॉट पर मोइन अली के हाथों कैच कराया। इसी शॉट पर उन्होंने वुड की गेंद पर एक छक्का भी लगाया था। सैम करन ने विराट को विकेटकीपर जोस बटलर के हाथों कैच कराया।

इसके बाद पुजारा और रहाणे ने शतकीय साझेदारी की। दूसरे सत्र में भारत ने एक भी विकेट नहीं गंवाया। लेकिन, तीसरे सत्र में पुजारा के आउट होते ही भारतीय पारी लडख़ड़ा गई। भारत ने 20 रन बनाने में 3 विकेट गंवा दिए। मोइन अली ने अजिंक्य रहाणे और रवींद्र जडेजा के विकेट लिए। इससे पहले मैच के तीसरे दिन भारतीय तेज गेंदबाजों ने इंग्लैंड की पहली पारी को 391 रन पर समेट दिया। भारत ने पहली पारी में 364 रन बनाए। इस लिहाज से इंग्लिश टीम को 27 रन की लीड मिली थी।

यह भी पढ़ें-2012 में भारत को अंडर 19 वर्ल्ड कप खिताब दिलाने वाले उन्मुक्त चंद ने भारतीय क्रिकेट से लिया सन्यास