भारत-इंग्लैंड दूसरा टेस्ट मैच कल से, फैंस को मिलेगी एंट्री

भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरा टेस्ट मैच शनिवार से चेन्नई के एम चिदंबरम स्टेडियम (चेपक) में शुरू हो रहा है। पहले मैच में हार के कारण टीम इंडिया दबाव में है। लिहाजा प्लेइंग-11 में कुछ अहम बदलाव हो सकते हैं।

भारत के प्रैक्टिस सेशन और बीसीसीआई सूत्रों से जो संकेत मिले हैं, उनके आधार पर कहा जा सकता है कि टीम इस मुकाबले में भी तीन स्पिनर्स के साथ उतर सकती है। लेफ्ट आर्म स्पिनर अक्षर पटेल के अलावा एक रिस्ट स्पिनर को रविचंद्रन अश्विन का साथ देने का मौका मिल सकता है। यह देखने वाली बात होगी कि वह रिस्ट स्पिनर कुलदीप यादव होते हैं या राहुल चाहर।

टीम इंडिया के लिए राहत की बात यह है कि उसे पिछले 8 साल में घरेलू मैदानों पर लगातार दो टेस्ट मैच में हार नहीं झेलनी पड़ी है। दूसरी ओर मुसीबत यह है कि आखिरी बार भारतीय टीम को भारत में लगातार दो टेस्ट मैच में हराने का कारनामा इंग्लैंड ने ही किया था। 2012 में इंग्लैंड ने मुंबई और कोलकाता में खेले गए लगातार दो टेस्ट मैचों में जीत हासिल की थी। इंग्लैंड की टीम ने तब सीरीज में 2-1 से जीत हासिल की थी।

अक्षर पटेल पहले टेस्ट मैच में भी भारतीय टीम मैनेजमेंट की पसंद थे, लेकिन मुकाबले से ठीक पहले वे चोटिल हो गए और उनकी जगह शाहबाज नदीम को शामिल किया गया। अक्षर की बॉलिंग स्पीड नदीम से अधिक है। इसलिए उनके खिलाफ स्वीप शॉट खेलना इंग्लैंड के बल्लेबाजों के लिए आसान नहीं होगा। साथ ही अक्षर लोअर ऑर्डर में अच्छी बल्लेबाजी भी कर लेते हैं।