भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज : पहले टेस्ट में स्लो ओवर-रेट की वजह से दोनों टीमों के डब्ल्यूटीसी से 2-2 पॉइंट्स काटे गए

भारत और इंग्लैंड के बीच ट्रेंट ब्रिज में हुए पहले टेस्ट में स्लो ओवर-रेट की वजह से दोनों टीमों के वल्र्ड टेस्ट चैंपियनशिप टैली से 2-2 पॉइंट्स काट लिए गए हैं। इसके साथ ही मैच रेफरी क्रिस ब्रॉड ने दोनों टीमों पर 40 प्रतिशत मैच फीस का जुर्माना भी लगाया गया है। भारत के कप्तान विराट कोहली और इंग्लैंड के कप्तान जो रूट ने अपनी गलती मान ली है। इसलिए इस मामले पर अब कोई फॉर्मल सुनवाई नहीं होगी।

आईसीसी ने प्रेस रिलीज में कहा कि कोड ऑफ कंडक्ट फॉर प्लेयर्स एंड प्लेयर सपोर्ट पर्सोनेल के आर्टिकल 2.22 के मुताबिक दोनों टीमें दोषी पाई गईं। नियम के मुताबिक तय समय में जितने ओवर कम फेंके जाएंगे, 20 प्रतिशत के हिसाब से उतनी मैच फीस काटी जाएगी। 1 ओवर कम फेंके जाने पर 20 प्रतिशत और 2 ओवर कम फेंके जाने पर 40 प्रतिशत मैच फीस कटेगी।

पहले टेस्ट के दौरान फील्ड अंपायर रहे माइकल गफ-रिचर्ड कैटलबॉरो और टीवी अंपायर रिचर्ड इलिंगवर्थ और डेविड मिल्न्स ने दोनों टीमों पर स्लो ओवर-रेट के आरोप लगाए थे। पहला टेस्ट ड्रॉ होने के बाद दोनों टीमों को 4-4 पॉइंट्स मिलने थे। अब उल्लंघन के बाद भारत और इंग्लैंड को 2-2 पॉइंट्स मिलेंगे। इसका असर फाइनल की रेस में पड़ सकता है।

यह भी पढ़ें-कोच रवि शास्त्री जल्द छोड़ सकते है टीम इंडिया के हेड कोच की जिम्मेदारी, वजह आईसीसी खिताब नहीं जीत पाना