भारत ने लगभग 3.7 करोड़ टेस्‍टिंग, 9 लाख से ज़्यादा ‘टेस्ट प्रति मिलियन पहुंचा आंकड़ा

corona
covid-19
  • टेस्ट प्रति मिलियन (टीपीएम) अब और बढ़कर 26,685 के स्‍तर पर पहुंचा

भारत ने ‘टेस्ट, ट्रैक एवं ट्रीट’ रणनीति पर फोकस करते हुए अब तक कुल मिलाकर लगभग 3.7 करोड़ कोविड-19 सैंपल का परीक्षण (टेस्‍ट) किया है। दैनिक टेस्‍ट की संख्या तेजी से बढ़ाने के भारत के दृढ़संकल्प से अब तक कुल टेस्‍ट का आंकड़ा 3,68,27,520 के स्‍तर पर पहुंच गया है।

पिछले 24 घंटों में 9,25,383 टेस्‍ट होने के साथ ही ‘टेस्ट प्रति मिलियन’ अब और तेजी से बढ़कर 26,685 के उच्‍च स्‍तर पर पहुंच गया है।

समय पर मरीजों की पहचान, त्‍वरित आइसोलेशन और प्रभावकारी उपचार की दिशा में पहले कदम के रूप में तेज गति से टेस्‍ट किए जाने से संक्रमण के फैलाव को सीमित करना भी संभव हो पाया है।

यह भी पढ़ें: कोविड: एक दिन में 8 लाख से अधिक टेस्ट

पुणे में एकल लैब (प्रयोगशाला) से शुरुआत होने के बाद से लेकर अब तक भारत के टेस्‍टिंग लैब नेटवर्क का व्यापक विस्तार हुआ है और आज इसमें कुल मिलाकर 1524 लैब हैं। 986 लैब सरकारी क्षेत्र में और 538 लैब निजी क्षेत्र में हैं। इनमें निम्‍नलिखित शामिल है:

• वास्तविक समय में आरटी पीसीआर आधारित टेस्टिंग लैब: 787 (सरकारी: 459 + निजी: 328)
• ट्रूनैट आधारित टेस्टिंग लैब : 619 (सरकारी: 493 + निजी: 126)
• सीबीनैट आधारित टेस्टिंग लैब: 118 (सरकारी: 34 + निजी: 84)

पिछले 24 घंटों में एक दिन में कोविड-19 से अब तक सबसे अधिक 66,550 मरीज ठीक हुए

  • भारत ने एक और मुकाम हासिल किया, अब तक ठीक होने वाले लोगों की कुल संख्या 24 लाख के पार
  • पिछले 25 दिनों में ठीक होने वाले मरीजों की संख्या में 100% से अधिक की वृद्धि
  • केंद्र सरकार के नेतृत्व में और राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों द्वारा कार्यान्वित किए गए सहयोगात्मक और रणनीतिक उपाय, परिणाम दिखा रहे हैं।

भारत ने एक ही दिन में ठीक होने वालों की सर्वाधिक संख्या दर्ज की है। पिछले 24 घंटों में कोविड-19 के 66,550मरीज उपचार के बाद स्वस्थ हो गए और उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है।

सरकार की आक्रामक तरीके से संक्रमण के परीक्षण की नीति, व्यापक तौर पर संक्रमित लोगों का पता लगाने और कुशलता से उपचार कराने का यह सबूत ही है कि इस बीमारी से अब तक ठीक होने वाले लोगों की कुल संख्या 24 लाख (24,04,585)को पार कर गई है।

इसके साथ ही भारत में कोविड-19मरीजों में ठीक होने की दर 76%(75.92%)तक पहुंच गई है। कोरोना संक्रमण से ठीक होने वाले लोगों की संख्या इसके सक्रिय मामलों (7,04,348)से 17 लाख से भी अधिक हो गई है।

आज की तारीख में इस बीमारी से ठीक होने वालों की संख्या इसके सक्रिय मामलों का 3.41 गुना है। पिछले 25 दिनों में ठीक होने वाले मरीजों की संख्या में 100% से अधिक की बढ़ोतरी हुई है।