
जयपुर। भाजपा प्रदेशाध्यक्ष डाॅ. सतीश पूनियां ने कहा कि देश के लिए यह सुखद खबर है। भारत निर्मित वैक्सीन कोविशिल्ड एवं कोवैक्सीन कोरोना का तोड़ बनेंगी।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारत ने पूरे विश्व में इस महामारी के खिलाफ इस जंग में एक वल्र्ड लीडर की भूमिका निभाई और सारी चुनौतियों से पार पाते हुए कोरोना वाॅरियर्स एवं बेहतर प्रबंधन के सहयोग से कोरोना की इस जंग में जीत हासिल की।
डाॅ. पूनियां ने कहा कि पूरी दुनिया की निगाह भारत पर है। भारत की सरकार ने बुनियादी तौर पर वैक्सीन की पूरी तैयारी की है और मुझे पूरा भरोसा है कि करोड़ों भारतीयों तक ये वैक्सीन प्रतिरक्षा का एक उपकरण बनकर नीचे तक जायेगी।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, भारत के वैज्ञानिकों एवं तमाम कोरोना वाॅरियर्स को शुभकामनाएं एवं बधाई देता हूँ और कोरोनाकाल के दौरान भारत की भूमिका विश्व में सर्वत्र सराहनीय रही है, जिसकी संयुक्त राष्ट्र संघ ने भी प्रशंसा की है।