भारतीय एथलीटों के पास टोक्यो ओलिंपिक क्वॉलिफाई करने का अंतिम मौका, स्टेट सीनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप 25 से 29 जून के बीच

एथलेटिक्स फेडरेशन ऑफ इंडिया की ओर से इंटर स्टेट सीनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप 25 से 29 जून के बीच पटियाला में आयोजित की जाएगी। टोक्यो ओलिंपिक से पहले एशियन मेडलिस्ट दुत्तीचंद और जूनियर वल्र्ड मेडलिस्ट हिमा दास सहित भारतीय एथलीटों के पास ओलिंपिक क्वॉलिफाई करने का अंतिम मौका होगा।

दुत्तीचंद ने 2018 एशियन गेम्स में 100 और 200 मीटर में सिल्वर मेडल जीत चुकी हैं, जबकि हिमा दास ने साल 2018 में जूनियर वल्र्ड चैंपियनशिप में 400 मीटर में गोल्ड मेडल जीता था। नेशनल चैंपियनशिप में भाग लेने वाले एथलीटों को 10 से 18 जून के बीच एएफआई की वेबसाइट पर जाकर आवेदन करना होगा।

एएफआई के अध्यक्ष आदिले जे सुमरिवाला ने कहा- कोरोना की वजह से चैंपियनशिप का आयोजन पटियाला में दो ग्राउंड पर आयोजित किए जाएंगे। नेताजी सुभाष नेशनल स्पोर्ट्स इंस्टिट्यूट में 24 इवेंट कराए जाएंगे, जबकि पंजाब यूनिवर्सिटी के ग्राउंड पर 19 इवेंट कराए जाएंगे। सभी खिलाडिय़ों को रहने की व्यवस्था स्वयं करना है।

यह भी पढ़ें-पाकिस्तान सुपर लीग के बाकी बचे 20 मैचों की तारीखों का ऐलान, 9 जून से अबूधाबी खेले जाएंगे मैच