इंग्लैंड के खिलाफ भारतीय बल्लेबाजों को बड़ा स्कोर बनाना होगा : भारतीय बैटिंग कोच

टीम इंडिया को अपने घर में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट, टी-20 और वनडे की सीरीज खेलना है। पहला टेस्ट चेन्नई में 5 फरवरी से खेला जाएगा। इससे पहले ही इंग्लैंड के बैटिंग कोच ग्राहम थोरपे ने खुलासा किया है कि उन्हें अपने गेंदबाजों से ज्यादा उम्मीद नहीं है। वे चाहते हैं कि इंग्लिश बल्लेबाज बड़ा स्कोर बनाकर भारतीय टीम पर दबाव बनाएं।

विराट कोहली का 2014 में इंग्लैंड दौरे पर प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा था। इसके बाद उन्होंने 2016 और 2018 की सीरीज में जमकर रन बनाए थे। ऐसे में इंग्लैंड टीम ने इस बार कोहली और उनकी टीम के खिलाफ खास रणनीति तैयार की है।

कोहली पर लगाम लगाने वाले सवाल पर ग्राहम थोरपे ने कहा कि हम जानते हैं कि वे (कोहली) शानदार खिलाड़ी हैं। वे और उनके बैट्समैन भारतीय कंडीशन को बेहतर समझते हैं। ऐसे में हमारे गेंदबाजों के लिए यही सबसे अच्छी रणनीति होगी कि वे लगातार अच्छी लाइन पर बॉलिंग करें। हालांकि, हमें हमारे स्पिनर्स और तेज गेंदबाजों से ज्यादा उम्मीद नहीं करना चाहिए। हमारे बैट्समैन को बड़ा स्कोर बनाकर भारतीय टीम पर दबाव बनाना होगा। यही बेहतर रणनीति होगी।

यह भी पढ़ें- फाइनल में तमिलनाडु और बड़ौदा की होगी भिड़ंत, राजस्थान-पंजाब बाहर