इंडियन आइडल 12 के होस्ट आदित्य नारायण बोले-आईपीएल रद्द होने से निराश है लोग, इसका गुस्सा लोग इंडिया आइडल शो पर निकाल रहे

सिंगिंग रियलिटी शो इंडियन आइडल 12 को हाल ही में अपने एक हालिया एपिसोड को लेकर सोशल मीडिया पर काफी आलोचना का सामना करना पड़ा है। इस स्पेशल एपिसोड में दिवंगत दिग्गज गायक किशोर कुमार को श्रद्धांजलि दी गई थी।

इस पर कई यूजर्स ने गायक की विरासत के साथ न्याय नहीं करने के लिए शो, जजों और कंटेस्टेंट्स पर जमकर गुस्सा निकाला था।

अब इन आलोचनाओं को लेकर शो के होस्ट आदित्य नारायण ने हाल ही में एक बयान दिया है। उनका मानना है कि लोग इंडियन प्रीमियर लीग के समाप्त होने से निराश हैं और इसका गुस्सा लोग इंडियन आइडल पर निकाल रहे हैं।

आदित्य नारायण ने कहा, मेरे हिसाब से आईपीएल बंद हुए 2-3 हफ्ते हो गए हैं और लोग उसका सारा गुस्सा हमारे शो पर निकाल रहे हैं। आईपीएल बंद होने के बाद से ही लोगों के मम्मी-पापा ने उनसे टीवी के रिमोट ले लिए हैं और वे इंडियन आइडल देख रहे हैं। इसलिए हमारी युवा पीढ़ी दुखी है। उन्हें समझ नहीं आ रहा है कि वे अपना गुस्सा कहां निकालें।

यह भी पढ़ें-अभिनेता मनोज बाजपेयी की वेब सीरीज द फैमिली मैन 2 का ट्रेलर हुआ लॉन्च