भारतीय ओपनर गिल हुए चोटिल, सीरीज से हो सकते है बाहर, ईश्वरन को मिल सकता है मौका

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल हार चुकी टीम इंडिया को इंग्लैंड के खिलाफ अगस्त-सितंबर में होने वाली पांच टेस्ट मैचों की सीरीज से पहले बड़ा झटका लगा। युवा ओपनर शुभमन गिल चोटिल हो गए हैं। उनके स्थान पर पर अभिमन्यु ईश्वरन को भारतीय दल में शामिल किया जा सकता है। अभिमन्यु स्टैंडबाय के रूप में पहले से टीम इंडिया के साथ हैं। अभी यह जानकारी सामने नहीं आई है कि गिल को कहां और कब चोट लगी है।

बीसीसीआई के एक सीनियर अधिकारी ने बताया है कि चोट कितनी गंभीर है इस बारे में अभी नहीं कहा जा सकता है। मुमकिन है कि गिल पूरी सीरीज से बाहर हो जाएं। सूत्रों के हवाले से खबर आ रही है कि गिल को या तो काफ मशल्स की इंज्युरी है या उनकी हैमस्ट्रिंग में खिंचाव है। दोनों ही स्थिति में चोट से उबरने में लंबा समय लग सकता है।

बंगाल के ओपनर अभिमन्यु ईश्वरन अब तक 64 फस्र्ट क्लास मैच खेल चुके हैं। इनमें उन्होंने 4,401 रन बनाए हैं। इसके अलावा वे 62 लिस्ट ए और 19 टी-20 मैच खेल चुके हैं। अभिमन्यु मूलत: उत्तराखंड के रहने वाले हैं।

बीसीसीआई अधिकारी ने बताया कि गिल अभी इंग्लैंड में ही रहेंगे। वहां, फिजियो नितिन पटेल और स्ट्रेंथ एंड कंडीशनिंग कोच सोहम देसाई उनकी फिटनेस पर नजर रखेंगे। बताया जा रहा है कि पांचवें टेस्ट से पहले उनके पूरी तरह फिट होने की उम्मीद कम है। इस कारण रिप्लेसमेंट लिया जा सकता है।

यह भी पढ़ें-इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज से पहले भारतीय टीम दो प्रैक्टिस मैच खेलेगी, डरहम में लगेगा कैंप