नील मोहन यूट्यूब के नए सीईओ

Nil mohan

नई दिल्ली। भारतीय मूल के अमेरिका में रहने वाले नील मोहन यूट्यूब के नए सीईओ बन गए हैं। दरअसल, यूट्यूब की वर्तमान सीईओ सुसान वोजिकी ने गुरुवार को घोषणा की कि वह वैश्विक ऑनलाइन वीडियो-साझाकरण प्लेटफॉर्म यूट्यूब से इस्तीफा दे रही हैं, इसके बाद भारतीय-अमेरिकी नील मोहन ने सुसान वोज्स्की की जगह ली और यूट्यूब के नए सीईओ बन गए हैं।

कौन हैं नील मोहन?
नील मोहन एक भारतीय अमेरिकी है, जो 2007 में डबल क्लिक अधिग्रहण के साथ गूगल से जुड़े थे। वह 2015 में यूट्यूब के चीफ प्रोडक्ट ऑफिसर बने थे। इसके बाद उन्होंने UX टीम की स्थापना की जो यूट्यूब टीवी, यूट्यूब संगीत और प्रीमियम और शॉर्ट्स सहित कुछ बड़े प्रोडक्ट्स के लॉन्च में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। नील मोहन ने स्टैंडफोर्ड यूनिवर्सिटी से पढ़ाई की है. नील ने अपने करियर की शुरुआत ग्लोरफाइड टेक्निकल सपोर्ट से की थी। नील एक्सेंचर में सीनियर एनालिस्ट के पद पर काम कर चुके हैं।