इंग्लैंड के खिलाफ अंतिम दो टेस्ट मैच के लिए भारतीय टीम की घोषणा

बीसीसीआई ने बुधवार को इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी दो टेस्ट मैचों के लिए 17 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है। दरअसल, इस टीम में कोई खास बदलाव नहीं हुआ है। केवल तेज गेंदबाज उमेश यादव अहमदाबाद में टीम से जुड़ेंगें।

मगर इसके पहले उनकी फिटनेस जांच की जाएगी। वे शार्दुल ठाकुर की जगह लेंगे। तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की वापसी की उम्मीद थी, लेकिन शायद वह पूरी तरह फिट नहीं हैं। शाहबाज नदीम और शार्दुल ठाकुर को विजय हजारे ट्रॉफी के लिए टीम से मुक्त किया गया है।

नेट बॉलर्स और रिजर्व खिलाड़ी

चयन समिती ने पांच नेट गेंदबाज और दो रिजर्व खिलाडयि़ों के नाम की भी घोषणा की है। अंकित राजपूत, आवेश खान, संदीप वारियर, कृष्णप्पा गौतम और सौरभ कुमार नेट्स में बल्लेबाजों को अभ्यास कराएंगे तो विकेटकीपर बल्लेबाज केएस भरत और राहुल चाहर रिजर्व खिलाडिय़ों की भूमिका अदा करेंगे।

ऐसी है भारतीय टीम

विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, मयंक अग्रवाल, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे (उपकप्तान), केएल राहुल, हार्दिक पांड्या, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ऋधिमान साहा (विकेटकीपर), आर अश्विन, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, इशांत शर्मा, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज।