महिला क्रिकेट : भारतीय टीम ने इंग्लैंड को दूसरे टी-20 मैच में 8 रन से हराया

भारतीय महिला क्रिकेट टीम इन दिनों इंग्लैंड दौरे पर है। टीम ने पहला टी-20 हारने के बाद दूसरे मैच में वापसी करते हुए इंग्लैंड को 8 रन से शिकस्त दी। इसी के साथ 3 मैच की सीरीज 1-1 से बराबर कर दी। मैच में एक समय भारत के सामने हार का खतरा था, लेकिन ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा ने बाजी पलट दी। आखिरी और निर्णायक मुकाबला 14 जुलाई को खेला जाएगा।

मैच में टीम इंडिया ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 4 विकेट पर 148 रन बनाए। टीम के लिए ओपनर शेफाली वर्मा ने 38 बॉल पर 48 रन की पारी खेली। जबकि कप्तान हरमनप्रीत कौर ने 31 और दीप्ति शर्मा ने 24 रन बनाए। इंग्लैंड के लिए नैटली सीवर, फ्रेया डेविस, सेरा ग्लेन और मैडी विलियर्स को 1-1 विकेट मिला।

जवाब में इंग्लिश टीम 8 विकेट गंवाकर 140 रन ही बना सकी। एक समय इंग्लैंड का स्कोर 15.3 ओवर में 4 विकेट पर 120 रन था। यहां से टीम को 27 बॉल पर सिर्फ 29 रन की जरूरत थी। ऐसे में दीप्ति शर्मा ने सोफिया डंकली को रनआउट कर बाजी पलट दी। इससे पहले दीप्ति ने 106 के स्कोर पर इंग्लिश कप्तान हेदर नाइट को भी रनआउट किया था। यह दोनों विकेट टर्निंग पॉइंट रहे।

यह भी पढ़ें-वेस्टइंडीज ने दूसरे टी-20 मैच में ऑस्ट्रेलिया को 56 रन से हराया, 5 मैचों की सीरीज में 2-0 की बढ़त