टी-20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम का आज हो सकता है ऐलान

आगामी टी-20 वर्ल्ड कप के लिए आज 15 सदस्यीय भारतीय टीम का ऐलान होने वाला है। टी-20 वल्र्ड कप का आयोजन 17 अक्टूबर से 14 नवंबर के बीच ओमान और यूएई में किया जाएगा। इस टूर्नामेंट को लेकर फैंस के बीच काफी उत्साह भी देखने को मिल रहा है।

ओवल टेस्ट में शानदार प्रदर्शन करने वाले शार्दूल ठाकुर ने टी-20 वल्र्ड कप के लिए अपनी मजबूत दावेदारी पेश की है। इंग्लैंड के खिलाफ चौथे मैच में उन्होंने गेंद और बल्ले दोनों से कमाल का खेल दिखाया। पहली पारी में उनके बल्ले से 57 और दूसरी पारी में 60 रन देखने को मिले। साथ ही पहली पारी में टाकुर ने एक और दूसरी पारी में जो रूट के विकेट के साथ 2 खिलाडयि़ों को पवेलियन का रास्ता दिखाया।

चेतन शर्मा की अगुवाई वाली चयन समिति मुंबई में बीसीसीआई के मुख्यालय में बैठक करेगी। इस बैठक में इंग्लैंड से कप्तान विराट कोहली और हेड कोच रवि शास्त्री वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जुड़ेगे। इस बात में कोई शक नहीं है कि टी-20 वल्र्ड कप के लिए टीम का चयन बिल्कुल भी आसान नहीं होने वाला है। कई ऐसी जगह है जिसके लिए एक या दो नहीं बल्कि कई सारे दावेदार मौजूद है।

विकेटकीपर की रेस में ऋषभ पंत और केएल राहुल का चयन पक्का है, लेकिन ईशान किशन और संजू सैमसन में से किसी एक को भी बैकअप कीपर के रूप में चुना जा सकता है। चयनकर्ताओं के सामने अतिरिक्स स्पिनर की भूमिका के लिए रहस्यमयी गेंदबाज वरुण चक्रवर्ती और लेग ब्रेक गेंदबाजी करने वाले राहुल चाहर में से किसी एक को चुनने की चुनौती होगी। श्रीलंका दौरे पर अच्छा प्रदर्शन करने वाले कुलदीप यादव भी रेस में बने हुए हैं।

यह भी पढ़ें-टोक्यो पैरालिंपिक : जयपुर के कृष्णा नागर ने बैडमिंटन में जीता गोल्ड मेडल, हांगकांग के चु मान केइ को हराया