2 जून को इंग्लैंड दौरे के लिए रवाना होगी भारतीय टीम, कोहली-रोहित हुए 15 दिन के लिए क्वारैंटाइन

भारत की महिला और पुरुष क्रिकेट टीम 2 जून को इंग्लैंड दौरे के लिए रवाना होगी। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने इसके लिए दोनों टीम के खिलाडिय़ों को 19 मई तक मुंबई में बने बायो-बबल में एंट्री के लिए कहा था। वहीं, विराट कोहली, रोहित शर्मा, रविंद्र जडेजा और अजिंक्य रहाणे समेत कुछ खिलाडिय़ों को बोर्ड ने शर्त के तहत 24 मई तक एंट्री की इजाजत दी थी।

सोमवार को ये खिलाड़ी भी बायो-बबल में एंट्री कर गए। हालांकि, बीसीसीआई प्रोटोकॉल को लेकर सख्त है और इन्हें 19 मई को क्वारैंटाइन हुए खिलाडिय़ों से मिलने या उनके साथ वर्क-आउट करने की इजाजत नहीं दी गई है। विराट समेत कई खिलाडिय़ों ेको उनके रूम में ही वर्क-आउट करने को कहा गया है।

बोर्ड के अधिकारी ने न्यूज एजेंसी को बताया कि बायो-बबल को लेकर काफी प्लानिंग की गई है। उन्होंने कहा- सोमवार को एंट्री करने वाले खिलाडिय़ों को किसी भी प्रकार की दिक्कत नहीं होगी।

उनके लिए अलग से व्यवस्था की गई है और वहीं वे 7 दिन का क्वारैंटाइन पूरा करेंगे। उन्हें सीधे टीम से नहीं जुडऩे दिया जाएगा। विराट समेत मुंबई के खिलाड़ी अब इंग्लैंड रवाना होने वाले दिन ही टीम से जुड़े पाएंगे। उनके लिए जरूरी सुविधा उनके रूम तक पहुंचाई जाएगी।

यह भी पढ़ें-2020 टी-20 वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंचने वाली भारतीय महिला क्रिकेटरों को 15 महीने बाद मिली प्राइज मनी