2020 टी-20 वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंचने वाली भारतीय महिला क्रिकेटरों को 15 महीने बाद मिली प्राइज मनी

अंतरराष्ट्रीय स्तर पर शर्मिंदगी झेलने के बाद आखिरकार भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड 2020 में टी-20 वल्र्ड कप के फाइनल में पहुंचने वाली महिला टीम को प्राइज मनी देने के लिए राजी हो गया है। बोर्ड से जुड़े सूत्रों ने यह जानकारी दी है। वल्र्ड कप के फाइनल में पहुंचने के लिए भारतीय टीम को 5 लाख डॉलर (करीब 3.64 करोड़ रुपए) की प्राइज मनी मिली थी।

ब्रिटिश अखबर द टेलीग्राफ ने अपनी रिपोर्ट में खुलासा किया था कि भारतीय बोर्ड ने फाइनल में पहुंचने वाली महिला टीम को प्राइज मनी का भुगतान नहीं किया है।

वहीं, इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने बीसीसीआई को पिछले साल मार्च में ही प्राइज मनी सौंप दी थी। इस बारे में पूछे जाने पर बोर्ड के अधिकारी कोई जवाब नहीं दे पाए कि आखिर राशि क्यों रोकी गई थी।

टी-20 वल्र्ड के फाइनल में भारत को हराकर चैंपियन बनी ऑस्ट्रेलिया की महिला टीम को वहां के बोर्ड क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने टूर्नामेंट के ठीक बाद 16 लाख डॉलर (करीब 11.65 करोड़ रुपए) का भुगतान कर दिया था।

यह भी पढ़ें-पहलवान सुशील कुमार को उत्तर रेलवे ने नौकरी से निलंबित किया