अफगानिस्तान संकट के बीच भारत का बड़ा फैसला, ई-इमरजेंसी एक्स मिस्क वीजा का ऐलान किया

अफगानिस्तान में बने हालात को देखते हुए भारत सरकार ने एक बड़ा फैसला लिया है। भारत के गृह मंत्रालय ने स्थिति को देखते हुए वीजा प्रावधानों की समीक्षा की है। सरकार ने अफगानिस्तान से भाग कर भारत आ रहे अफगानियों के लिए वीजा प्रक्रिया में तेजी लाने के लिए मकसद से इलेक्ट्रॉनिक वीजा की नई कैटेगरी ई-इमरजेंसी एक्स मिस्क वीजा का ऐलान किया है। यह भारत में प्रवेश के वीजा आवेदनों का तेजी से निपटारा करेगा।

भारत सरकार ने अफगानिस्तान में फंसे भारतीयों से संपर्क करने के लिए हेल्पलाइन नंबर और ई-मेल आईडी जारी की है। विदेश मंत्रालय ने हेल्पलाइन नंबर +919717785379 के साथ-साथ ई-मेल [email protected] जारी की है। इसके जरिए अफगानिस्तान में फंसे लोग अपनी बात भारत तक पहुंचा सकते हैं।

भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर का कहना है कि तालिबान के आने के बाद से भारत अफगानिस्तान की स्थिति को करीब से देख रहा है। उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा कि हम काबुल में स्थिति की लगातार निगरानी कर रहे हैं। हम भारत लौटने के इच्छुक लोगों की चिंता को समझते हैं। फिलहाल हवाई अड्डे का संचालन मुख्य चुनौती है। इस संबंध में हम लगातार बातचीत कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें-भारतीय वायुसेना का विमान काबुल से 150 लोगों को लेकर जामनगर पहुंचा