वर्ल्ड कैडेट कुश्ती चैंपियनशिप में भारत की प्रिया मलिक ने गोल्ड मेडल जीता

हंगरी के बुडापेस्ट में चल रही वल्र्ड कैडेट कुश्ती चैंपियनशिप में भारत की प्रिया मलिक 73 किलोग्राम वेट कैटेगरी में गोल्ड मेडल जीता। भारतीय लड़कियों ने इस इवेंट में 3 गोल्ड सहित कुल 5 मेडल जीते। प्रिया की जीत के बाद भारत के कुछ फैंस में यह गलतफहमी हो गई कि उन्होंने ओलिंपिक में सफलता हासिल की है।

प्रिया ने फाइनल में बेलारूस की पहलवान को 5-0 से हराया। प्रिया के अलावा दो और भारतीय पहलवानों ने गोल्ड और दो पहलवानों ने ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया। तन्नु ने 43 किलो में और कोमल ने 46 किलो में गोल्ड मेडल जीता है।

दूसरी ओर वर्षा ने 65 किलो वेट में और अंतिम ने 53 किलो वेट में ब्रॉन्ज मेडल जीता। इस चैंपियनशिप में भारत ने लड़कियों की कैटेगिरी में ओवर ऑल दूसरे स्थान पर रहा। अमेरिका की टीम पहले और रसिया की टीम तीसरे स्थान पर रही।

टोक्यो ओलिंपिक गेम्स में शनिवार को वेटलिफ्टिंग में मीराबाई चानू ने देश के लिए पहला मेडल जीता। उन्होंने 21 साल बाद ओलिंपिक में वेटलिफ्टिंग में मेडल जीता है। उनसे पहले 2000 सिडनी ओलिपिंक में कर्णम मल्लेश्वरी ने देश के लिए वेटलिफ्टिंग में ब्रॉन्ज मेडल जीता था।

यह भी पढ़ें-टोक्यो ओलिंपिक : सुमित नागल 25 साल में ओलिंपिक में पहला मैच जीतने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बने