इंदिरा महिला शक्ति केंद्र सरकार की विभिन्न योजनाओं का जन जन तक पहुंचाने में निभाए अहम भूमिका-जायसवाल

धौलपुर। महिला एवं बाल विकास कार्यालय में इंदिरा महिला शक्ति केंद्र का उदघाटन कर शुभारंभ जिला कलक्टर राकेश कुमार जायसवाल द्वारा किया गया। उन्होंने कहा कि संपूर्ण जिले में ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों की महिलाओं की शारीरिक मानसिक आर्थिक तथा सामाजिक समस्याओं को सुनने के लिए जिला मुख्यालय पर इंदिरा महिला शक्ति केंद्र की स्थापना की गई है। इन केंद्रों पर महिलाओं की समस्या समाधान हेतु दूरभाष तथा भौतिक रूप से समाधान एवं परामर्श सेवाएं उपलब्ध कराई जाएंगी।

इसके अलावा विभिन्न विभागीय योजनाओं के संबंध में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री महोदय की बजट घोषणा के बिन्दु संख्या 126 के तहत खोला गया है। इंदिरा महिला शक्ति केन्द्र नया संगठन अर्जित कर शक्ति केन्द्र बने। महिलाओं को सशक्त करें। इसको और अधिक मजबूत बनाने के लिए मौहलल्लेवार बैठकों का आयोजन कर केन्द्र को राज्य में रॉल मॉडल बनाए।

यह केंद्र सिटी जुबली हॉल के पास महिला अधिकारिता कार्यालय में संचालित किया जाएगा। जिसमें सामाजिक एवं कानूनी परामर्शदाता सरकार की विभिन्न योजनाओं के प्रचार-प्रसार के साथ-साथ विभिन्न समस्याओं के संबंध में निःशुल्क परामर्श सेवाएं देंगे। संबंधित सरकारी योजनाओं कार्यक्रमों के प्रक्रियात्मक पहलू की जानकारी उपलब्ध कराई जाएगी।

इसके अलावा जिला कलक्टर ने इंदिरा महिला शक्ति केंद्र पर कार्यरत कार्मिकों को क्षेत्रा में विभिन्न संस्थाओं के साथ समन्वय करते हुए तथा आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का सहयोग लेते हुए विभिन्न योजनाओं को आमजन तक पहुंचाने हेतु कार्य करने को कहा। ताकि इस प्रकार की संस्थाओं का लाभ आमजन तक पहुंच सके। इस अवसर पर अम्मा मार्गदर्शिका पुस्तिका का भी विमोचन किया।

कार्यक्रम के प्रारंभ में जिला कलक्टर जायसवाल ने मां शारदे के चित्रापट के समक्ष दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम की शुरुआत की विभाग के सहायक निदेशक भूपेश गर्ग ने अतिथियों का स्वागत करते हुए इंदिरा महिला शक्ति केंद्र के संबंध में प्रकाश डाला।

इस मौके पर मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद चेतन चौहान, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बचन सिंह मीणा, उपखंड अधिकारी धौलपुर भारती भारद्वाज, अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी रमेश चंद्र भानु, प्रारंभिक जिला शिक्षा अधिकारी केदार गिरी, सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी राजकुमार मीणा, महिला अधिकारिता के सहायक निदेशक भूपेश कुमार गर्ग, मांगीलाल आर्य, नरेंद्र मीणा, अंकुर शर्मा, उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें-इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी द्वारा पुलिस लाइन में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन 218 लाभान्वित