अलवर ग्रामीण क्षेत्र के डहरा में खुलेगी इन्दिरा रसोई : टीकाराम जूली

Tikaram juli

अंग्रेजी माध्यम का स्कूल होगा संचालित – सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री

जयपुर। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री टीकाराम जूली ने कहा कि राज्य सरकार मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के कुशल नेतृत्व एवं प्रबंधन में प्रदेश के कल्याण व आमजन के हित के लिए निरंतर फैसले लेकर र्कीतिमान स्थापित कर रही है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा सभी वर्गों को दृष्टिगत रखते हुए ऎतिहासिक बजट पेश किया है जो पूरे देश में नजीर बना है। मंत्री जूली ने अलवर में होली पर्व पर ग्रामीणों को विभिन्न विकास कार्यों का उदघाटन किया एवं अलवर जिले के डहरा को उपतहसील बनने पर ग्रामीणाें की ओर से आयोजित स्वागत समारोह को सम्बोधित किया।
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा अलवर ग्रामीण क्षेत्र में विकास कार्यों को विशेष तरजीह दी गई है। उन्होंने कहा कि अपनी जनकल्याणकारी योजनाओं के कारण राजस्थान मॉडल स्टेट के रूप में देश में अलग पहचान बना चुका है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना, महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम विद्यालय, पालनहार योजना, अनुप्रति योजना, जैसी योजनाओं एवं पुरानी पेंशन बहाली, सामाजिक सुरक्षा पेंशन की राशि बढ़ाने तथा गरीबों को 500 रुपये में घरेलू गैस सिलेण्डर देने जैसे फैसले कर प्रदेश की जनता को बड़ी राहत  दी है।

विभिन्न विकास कार्यों का किया उद्घाटन

मंत्री टीकाराम जूली ने गांव धौलीदूब में 40 लाख रुपये की लागत से र्निमित सड़क, धौलीदूब-लालदास गेट से नंगला सीमा फाटक तक 37.32 लाख की लागत वाली सीसी सड़क, पुरानी चुंगी से बली के मकान तक 36.92 लाख लागत से सीसी सड़क, बहरोड रोड से असरू का बास तक 14.75 लाख रुपये की लागत से बनने वाली सीसी सड़क का उद्घाटन किया।

नई घोषणायें

इस अवसर पर सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री ने अलवर ग्रामीण क्षेत्र के ग्राम धोलीदूब में डॉ. भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा एवं भवन बनवाने, कस्बा डहरा व धोलीदूब में महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम विद्यालय खोलने, कस्बा डहरा में इंदिरा रसोई शुरू करवाने तथा लिंक रोड बनवाने की घोषणा की। इस दौरान मंत्री जूली ने ग्रामीणों के साथ फूल व तिलक की होली खेली। इस अवसर पर विभिन जनप्रतिनिधियों सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।