10 हजार से कम में प्रीमियम लुक वाला फोन है इनफिनी, इन फीचर्स से जीत सकता है दिल

इनफिनी
इनफिनी

नई दिल्ली। किफायती कीमत में नया स्मार्टफोन लेने की सोच रहे हैं? 10द्म के सेगमेंट में इनफिनी के नए स्मार्टफोन ने एंट्री की है। इनफिनी ने अपना नया स्मार्टफोन ॥शह्ल 30द्ब लॉन्च किया है। इसके कुछ स्पेसिफिकेशन्स और इसकी कीमत इस फोन की मुख्य खासियतें हैं। 9499 की किफायती कीमत में स्मार्टफोन में 8त्रक्च रैम और 128त्रक्च स्टोरेज दी गई है। इसका स्पेशल लॉन्च प्राइस 8999 रुपये है। इस फोन को हमने कुछ समय तक इस्तेमाल किया तो चलिए जानते हैं कैसा रहा इसके साथ हमारा एक्सपीरियंस?

डिजाइन

इनफिनी
इनफिनी

इस सेगमेंट में डिजाइन के मामले में फोन का लुक अच्छा कहा जा सकता है। इसका डायनामिक जोन डिजाइन लाइट और शैडो टेक्सचर के साथ आता है। हमारे पास इसका मिरर ब्लैक कलर है जो इस टेक्सचर में खूबसूरत लगता है। इसी के साथ बिना बम्प के फोन के रियर पर सर्किल में दो बड़े कैमरा मॉड्यूल के साथ फ्लैश प्लेस किया गया है। इसके राइट साइड पर वॉल्यूम रॉकर और पावर ऑन/ऑफ बटन मिल जाएंगे। लेफ्ट में सिम इजेक्शन ट्रे दी गई है। फोन में नीचे चार्जिंग डॉक, स्पीकर ग्रिल और हैडफोन जैक दिया गया है। लुक के मामले में इस प्राइस रेंज के उपभोक्ता इससे खुश रहेंगे।

डिस्प्ले

सबसे पहले इसके डिस्प्ले पर टच या स्क्रॉल करना काफी स्मूद एक्सपीरियंस देता है। इसका डिस्प्ले 90॥5 रिफ्रेश रेट के साथ आता है। 90 प्रतिशत स्क्रीन-टू-बॉडी रेश्यो के साथ इसके डिस्प्ले का व्यूइंग एक्सपीरियंस अच्छा रहता है यानी की लगभग बेजल लेस होने से आपको फुल स्क्रीन एरिया मिलता है। इसका स्क्रीन साइज 6.6 इंच है। लार्ज डिस्प्ले और न्यूनतम बेजल्स इसको साइज के मामले में बेहतर बनाते हैं। इसका डिस्प्ले 500 निट्स पीक ब्राइटनेस के साथ आता है। धूप में फुल ब्राइटनेस पर स्क्रीन की विजिबिलिटी एवरेज रहती है। ॥ष्ठ+ डिस्प्ले भी एवरेज क्लैरिटी देता है। लेकिन बजट के अनुसार, डिस्प्ले को अच्छा कहा जा सकता है।

स्मार्टफोन की लुक

बॉक्स में हमें है स्मार्टफोन, चार्जर, यूएसबी-टाइप सी केबल, ट्रांसपैरेंट केस, सिम इजेक्टर पिन, क्विक स्टार्ट गाइड, वारंटी कार्ड और एक एक्सक्लब कार्ड मिलता है। सबसे पहले पैकेजिंग की बात करें तो बॉक्स को ओपन करते ही हमें कलर का एक शानदार डिवाइस मिलता है।स्मार्टफोन की लुक आपका दिल जीत सकती है। क्योंकि डिवाइस को 10 हजार रुपये से कम कीमत पर तो लाया गया है लेकिन लुक के मामले में ये अच्छे से अच्छे फोन को पछाड़ सकता है। वजन में करीब 1.6 किलोग्राम का यह फोन बैक साइड पर दो बड़े-बड़े कैमरों और एक फ्लैश लाइट के साथ मिलता है। डिवाइस की बॉडी की बात करें तो यह ग्लास फील देता है, लेकिन असल में फोन पॉलिकारबोनेट बॉडी के साथ आता है।

कैमरा

कैमरा की बात करें तो इनफिनी में कंपनी 50 मेगापिक्सल का कैमरा डुअल फ्लैशलाइट डायमंड पैटर्न के साथ देती है। फोन के कैमरे से हमने कुछ इनडोर और आउटडोर पिक्चर्स क्लिक किए। 10 हजार से कम कीमत पर आने वाले इस डिवाइस पर कैमरे की क्वालिटी आप बहुत अच्छी उम्मीद नहीं कर सकते, लेकिन पिक्चर की क्वालिटी आपको निराश नहीं करेगी। फोन से नाइट मोमेंट भी कैप्चर कर सकते हैं, कैमरा ठीक-ठाक काम कर जाता है।फ्रंट कैमरा की बात करें तो फोन में 5मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलता है। सेल्फी बहुत बेहतरीन नहीं क्लिक कर पाएंगे, लेकिन काम चलाया जा सकता है। स्मार्टफोन से पिक्चर क्लिक करने पर थोड़ा फोकस में कमी लगी। यानी पिक्चर क्वालिटी आपको क्रिस्टल क्लियर नहीं मिल पाती हैं।

बैटरी

बैटरी की बात करें तो डिवाइस हमें एक 10 वॉट के चार्जर के साथ टाइप सी केबल के साथ मिला था। हमने फोन की चार्जिंग स्पीड को परखा। 56 प्रतिशत बैटरी के साथ डिवाइस को करीब 1 घंटे के लिए चार्ज किया। बैटरी 56 से 86 प्रतिशत ही चार्ज हो पाई। यानी 50 प्रतिशत चार्ज करने के लिए आपको करीब डेढ़ घंटे का समय लग सकता है। स्मार्टफोन को 5000एमएएच की बैटरी के साथ लाया गया है। यानी सिंगल चार्जिंग में फोन को एक एवरेज यूज के साथ दिनभर चलाया जा सकता है।

स्टोरेज

रैम और स्टोरेज की बात करें तो डिवाइस 8जीबी रैम के साथ लाया गया है, इसे बढ़ा कर 16जीबी किया जा सकता है। हमने फोन की रैम को चेक करने के लिए फोन पर मल्टी ऐप्स भी बैकग्राउंड में ऑन रख इस्तेमाल किए। इनफिनी निराश नहीं करता। सारे ऐप्स पर फोन अच्छे से काम कर रहा था। स्टोरेज की बात करें तो डिवाइस इस प्राइस रेंज में 128जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ लाया है। यह इस स्मार्टफोन की खूबी हो सकती है कि यूजर इतने कम दाम पर 8जीबी रैम और 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज वेरिएंट मिलता है।

यह भी पढ़ें : गिरनार एलिवेट समिट : देश के उभरते उद्यमियों को सशक्त बनाने के लिए कार देखो के सीईओ अमित जैन की अनोखी पहल