आरयूआईडीपी परियोजना कार्यों की दी जानकारी, महिलाओं को बताए लाभ

प्रतापगढ़। राजस्थान नगरीय आधारभूत विकास परियोजना की सामुदायिक जागरूकता व जन सहभागिता इकाई की ओर से जागरूकता कार्यक्रम के तहत घर-घर संपर्क कर विभिन्न जानकारी दी। आयूआईडीपी के अधीक्षण अभियन्ता मनीष अरोड़ा के निर्देशन मे सीवरेज परियोजना मय एसटीपी कार्य के तहत किए जा रहे सीवरेज कार्य से होने वाले लाभों के बारे में अवगत करवाया गया।

वार्ड संख्या 40 एवं मानपुरा गांव में घर-घर जाकर आमजन का सहयोग महिलाओं की भागीदारी तथा आमजन की सहभागिता सुनिश्चित करने के लिए लक्षित समूह चर्चा का आयोजन किया गया। सामुदायिक जागरूकता व जन सहभागिता इकाई के सदस्य मनोज ने शहर मे चल रहे सीवरेज कार्य से होने वाले लाभों की जानकारी दी कि सीवरेज नेटवर्क के कार्य पूर्ण होने के बाद घरेलू सीवर कनेक्शन कार्य किया जाएगा।

घरों का सीवर कनेक्शन होने से गन्दगी, मच्छरों एवं बीमारियों से निजात मिलेगी साथ ही शहर पर्यावरण की दृष्टि कोण से स्वच्छ और साफ होगा। कार्य के दौरान कुछ समय के लिए असुविधा रहेगी। ऐसे में सहयोग बनाए रखें। कार्यक्रम मे आरयूआईडीपी संवेदक फर्म खिलारी इन्फ्रा प्रा. लि़ के इंजि. आशुतोष, सोशल आउटरीच टीम की सदस्य नेहा, अंजलि, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता मोनिका, विनिता पंवार एवं अन्य महिला पुरूषों ने भाग लिया।

यह भी पढ़ें-नागौर-मावली की भीड़ वल्लभनगर का विधायक तय नहीं कर सकती : नरूका