ग्राम पंचायत के विकास कार्यों का निरीक्षण, किया जिला प्रमुख व सीईओ ने कार्यो में गति लाने के दिए निर्देश

झुंझुनू। जिला प्रमुख हर्षिनी कुल्हरी एवं जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी जवाहर चौधरी ने गुरूवार को पंचायत समिति चिड़ावा की ग्राम पंचायत श्योपुरा, बुडानियॉ, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मण्ड्रेला, ग्राम पंचायत कार्यालय, मण्ड्रेला में नाला निर्माण कार्य, ग्राम लालपुर के आम चौक में गन्दे पानी की समस्या समाधान, हमीरी कलां में गन्दे पानी की निकासी के लिए चल रहे नाले का निर्माण कार्य का निरीक्षण किया गया।

इन्होंने पंचायत समिति कार्यालय में प्रधान इन्दिरा डूडी, विकास अधिकारी एवं हस्तान्तरित 5 विभागों के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक आयोजित कर आवश्यक निर्देश दिये। ग्राम पंचायत श्योपुरा के ग्राम भोमपुरा में राणी सती मन्दिर वाले जोहड़ की शमसान भूमि में किये गये वृक्षारोपण व निर्माण कार्य का भी निरीक्षण किया गया। वहां मौके पर उपस्थित ग्रामवासियों द्वारा श्मसान भूमि में टीनशैड व कुण्ड निर्माण की मांग करने पर मुख्य कार्यकारी अधिकारी द्वारा मनरेगा में ये कार्य करवाने का आश्वासन दिया।

सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मण्ड्रेला में चिकित्सा अधिकारी से वैक्सीनेशन व चिकित्सा सुविधाओं के सम्बन्ध में चर्चा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। ग्राम पंचायत कार्यालय का निरीक्षण कर सरपंच के साथ गांव के गन्दे पानी की निकासी के लिए निर्माणाधीन नाले का निरीक्षण कर सही लेवल पर पाईप डालने व निस्तारण करने के निर्देश दिये गये। ग्राम पंचायत लालपुर में गन्दे पानी की निकासी की समस्या के लिए मौके पर उपस्थित तकनीकी अधिकारियों को शीघ्र ही तकमिना तैयार कर स्वीकृति जारी करवाने के निर्देश दिये गये।

साथ ही शमसान भूमि पर किये गये वृक्षारोपण कार्य का भी निरीक्षण करने पर बहुत अच्छा पाया गया जिसके लिए सरपंच को धन्यवाद दिया। ग्राम हमीरीकलां में गन्दे पानी की निकासी के लिए निर्माणाधीन नाले का निरीक्षण किया गया, जिसमें आम चौक में नाला उपर से खुला छोड़ा हुआ था, आम रास्ते पर चैम्बर नहीं लगाये गये, निस्तारण हेतु डिग्गी निर्माण नही हुआ है और आम चौक में ही झुंझुनूं जाने वाले रास्ते पर इकटठे गन्दे पानी को भी उक्त नाले से नहीं जोड़ा गया।

यह भी पढ़ें- पोषण अभियान के तहत रैली निकाल कर जागरूकता का संदेश दिया