टीकाकरण बढ़ाने हेतु अधिकारियों को दिए निर्देश

कोविड टीकाकरण के संबंध में जिला कलक्टर की अध्यक्षता में बैठक का हुआ आयोजन

धौलपुर। कोरोना की सम्भावित तीसरी लहर के चलते जिले में चल रहे कोविड टीकाकरण कार्यक्रम के संबंध में बैठक का आयोजन जिला कलक्टर राकेश कुमार जायसवाल की अध्यक्षता में जिला कलक्ट्रेट सभागार में हुआ।

बैठक में कोरोना के बढ़ते संक्रमण की संभावना के चलते रोकथाम के संबंध में चर्चा कर दिए आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने घर-घर दस्तक अभियान के अन्तर्गत चल रहे टीकाकरण कार्यक्रम की समीक्षा कर निर्देश दिए। उन्होंने टीकाकरण बढ़ाने एवं डोर टू डोर वैक्सीनेशन के निर्देश दिए। उन्होंने निर्देश देते हुए कहा कि चिकित्सा विभाग के अधिकारी फील्ड विजिट कर वैक्सीनेशन कार्य में प्रगति लाए।

उन्होंने टीकाकरण में कमजोर प्रगति वाले कार्मिकों के खिलाफ कार्यवाही करने के निर्देश दिए। उपखण्ड अधिकारियों को ब्लॉक स्तर पर बैठक आयोजित कर ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों के माध्यम से आशा, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, राशन डीलर एवं एएनएम को पाबंद कर टीकाकरण में प्रगति लाने के निर्देश दिए। उन्होंने निर्देश देते हुए कहा कि केवल उन्ही लाभार्थियों को राशन वितरण किया जाए जिनका वैक्सीनेशन हो चुका है। उन्होंने राशन डीलरों के माध्यम से ऐसे व्यक्ति जिनका टीकाकरण नहीं हुआ है।

उनकी सूची तैयार कर मौके पर ही वैक्सीनेशन करवाने के निर्देश दिए। उन्होंने चिकित्सा विभाग के अधिकारियों को युद्ध स्तर पर कार्य करते हुए टीकाकरण में प्रगति लाने के निर्देश दिए। सरपंच, वार्डपंच आदि के सहयोग से गांव स्तर पर छोटे-छोटे समूह में बैठक कर टीकाकरण से वंचित लोगों को जागरूक कर टीकाकरण करने के निर्देश दिए।

उन्होंने प्रशासन गांव एवं शहर के संग अभियान के अन्तर्गत लोगों को जागरूक कर मौके पर ही टीकाकरण करने के निर्देश दिए। उन्होंने चिकित्सा विभाग के सभी अधिकारी एवं कर्मचारियों को बिना अनुमति के मुख्यालय छोड़ने पर पाबंदी लगाने निर्देश दिए। बैठक के दौरान आशान्वित जिला कार्यक्रम के अंतर्गत होने वाले विभागीय कार्यों की समीक्षा भी की गई। बैठक में समस्त उपखण्ड अधिकारी, सीएमएचओ, डीआरसीएचओ, बीसीएमओ, तहसीलदार, सीडीपीओ, जिला रसद विभाग के अधिकारी सहित विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें-कलक्टर ने किया हवाई पट्टी एवं केंद्रीय विद्यालय का आकस्मिक निरीक्षण