1300 रुपए लेकर किसान को 1 रुपया दे रही है बीमा कंपनी

नवलगढ़ विधायक
नवलगढ़

नवलगढ़ के पूर्व विधायक की मुख्यमंत्री से न्याय की मांग

बोले-बाड़मेर से दो मंत्री होने के बाद किसान परेशान

जयपुर। नवलगढ़ के पूर्व विधायक ने बीमा कंपनी पर किसानों का मुआवजा नहीं देकर सरकार से मुआवजे की राशि उठाने का आरोप लगाया है। विधायक का कहना है कि उक्त कंपनी बीमा राशि के नाम एक रुपया, दो रुपया या पांच रुपए देकर किसानों का परिहास कर रही है। पूर्व विधायक मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को पत्र लिखकर इसकी शिकायत करते हुए संबंधित बीमा कंपनी पर कार्रवाई की मांग की है।

कंपनी के खिलाफ सख्त कार्यवाही करने की मांग

नवलगढ़ विधायक
नवलगढ़

जानकारी के मुताबिक नवलगढ़ के पूर्व विधायक नवरंग सिंह ने आरोप लगाया है कि एक बीमा कंपनी वर्ष 2०21 ेके फसल बीमा के नाम बड़ा घोटाला कर रही है। यह कंपनी बाड़मेर के किसानों को बीमा राशि देने के नाम पर सरकार से 1100 से 1300 रुपए वसूल रही है और किसान को मात्र एक, दो या पांच रुपए दे रही है। मामला का है। उन्होंने नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि राज्य सरकार और केन्द्र सरकार में बाड़मेर के दो मंत्री होने के बावजूद किसान की कोई सुनने वाला नहीं है। उन्होंने मुख्यमंत्री को दिए ज्ञापन में उक्त कंपनी के खिलाफ सख्त कार्यवाही करने की मांग की।

यह भी पढ़ें : विटामिन-सी का खजाना है सर्दियों का ये फल