संयुक्त अरब अमीरात में उपलब्ध व्यापारिक अवसरों पर बुधवार को जयपुर में होगा इंटरएक्टिव सैशन

dainik jaltedeep
dainik jaltedeep

एसोचैम द्वारा हो रहा है आयोजन

यूएई के डॉयरेक्टर सैफ जोन करेंगे संबोधित

जयपुर। संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में उपलब्ध व्यापारिक अवसरों पर जयपुर के मैरियट होटल में बुधवार 16 मार्च को एक इंटरएक्टिव सैशन का आयोजन किया जायेगा। इस सैशन में शारजाह एयरपोर्ट इंटरनेशनल फ्री (सैफ) जोन के डॉयरेक्टर, एच.ई. सऊद सलीम अल मजरोई ‘‘बिजनिस ऑपर्चुनिटीज इन युनाइटेड अरब एमिराटस‘‘ पर संबोधित करेंगे। सत्र का आयोजन एसोसिएटेड चैंबर्स ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री ऑफ इंडिया (एसोचैम) द्वारा किया जा रहा है। यह जानकारी एसोचैम के डेप्युटी डॉयरेक्टर, इंटरनेशनल अफेर्स, इरफ़ान आलम, ने दी।

सैफ ज़ोन के डॉयरेक्टर भारतीय कंपनियों के लिए पश्चिम एशिया, अफ्रीका और यूरोप में अपने प्रोडक्ट और सर्विसेज के लिए उपलब्ध व्यापार एवं निवेश के अवसरों के लिए दुबई को गेटवे के तौर पर प्रस्तुत करेंगे। व्यापार एवं निवेश के अवसरों के अतिरिक्त सत्र का फोकस टैक्स-फ्री जोन में मिलने वाले लाभ; संयुक्त अरब अमीरात में एफडीआई रेगुलेशन्स और संयुक्त अरब अमीरात में भारतीय कंपनियों के कार्यालय स्थापित करने पर रहेगा।

उन्होंने आगे बताया कि एसोचैम के राजस्थान स्टेट डवलपमेंट काउन्सिल के चैयरमैन, डॉ. अजय डाटा स्वागत भाषण देंगे। उनके अतिरिक्त राजस्थान स्माल इंडस्ट्रीज डवलपमेंट कॉर्पाेरेशन के चेयरमेन एवं फेडरेशन ऑफ राजस्थान एक्सपोर्टर्स के प्रेसीडेंट श्री राजीव अरोड़ा, राजस्थान चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के ऑनेररी सेक्रेटरी जनरल डॉ. के.एल. जैन और फेडरेशन ऑफ राजस्थान ट्रेड एंड इंडस्ट्री (फोर्टी) विमन’स विंग कीे प्रेसीडेंट सुश्री नेहा गुप्ता द्वारा भी संबोधित किया जाएगा। इस अवसर पर एसोचौम राजस्थान स्टेट डवलपमेंट काउन्सिल के वाईस चैयरमेन, ए.आर. तुषार सोगानी समापन भाषण देंगे और धन्यवाद ज्ञापित करेंगे। सैशन के दौरान सैफ ज़ोन कॉर्पाेरेट वीडियो प्रस्तुति के साथ-साथ सैफ ज़ोन के मौजूदा निवेशकों के अनुभवों को भी साझा किया जाएगा।

इस आयोजन को फेडरेशन ऑफ राजस्थान ट्रेड एंड इंडस्ट्री (फोर्टी), फेडरेशन ऑफ राजस्थान एक्सपोर्टर्स (फोरे), राजस्थान चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (आरसीसीआई) और एसोचैम जैम ग्रीन बिल्डिंग काउन्सिल का भी समर्थन प्राप्त है।

उल्लेखनीय है कि भारत द्वारा हाल ही में संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के साथ एक फ्री ट्रेड अग्रीमेंट पर हस्ताक्षर किए गए हैं जिससे देश के अधिकांश भारतीय निर्यातकों पर आयात शुल्क कम होगा। व्यापार और निवेश के मार्ग खोलने के अतिरिक्त इस व्यापारिक समझौते के फलस्वरूप भारतीय कंपनियों को दुबई से पश्चिम एशिया, अफ्रीका और यूरोप में अपने उत्पादों और सेवाएं उपलब्ध कराने के लिए प्रवेश द्वार के रूप में एक अवसर मिलेगा। इस एग्रीमेंट से रत्न और आभूषण, कपड़ा, चमड़ा, जूते, खेल के सामान, इंजीनियरिंग सामान और फार्मास्यूटिकल्स सहित अनेक क्षेत्रों में देश के निर्यात को बढ़ावा मिलेगा। भारत से लगभग 26 बिलियन डॉलर का वार्षिक निर्यात, होता है, जिसपर वर्तमान में संयुक्त अरब अमीरात में 5 प्रतिशत आयात शुल्क है, जिससे भारतीय निर्यातक लाभान्वित होंगे।