अंतरराष्ट्रीय योग दिवस: प्रधानमंत्री मोदी कार्यक्रम को करेंगे संबोधित

नई दिल्ली। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर 21 जून को भारत सहित दुनिया के कई देशों में योग से संबंधित कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भी सोमवार को सुबह 6:30 बजे वर्जुअल माध्यम से 7वें योग दिवस कार्यक्रम को संबोधित करेंगे।

प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट कर अपने कल के कार्यक्रम की जानकारी देते हुए लिखा, “कल 21 जून को हम 7वां योग दिवस मनाएंगे। इस वर्ष का विषय ‘योग फॉर वेलनेस’ है, जो शारीरिक और मानसिक कल्याण के लिए योग का अभ्यास करने पर केंद्रित है।” उन्होंने कहा कि वे कल सुबह करीब साढ़े छह बजे योग दिवस कार्यक्रम को संबोधित करेंगे।

कोरोना महामारी को देखते हुए इस वर्ष का अंतरराष्ट्रीय योग दिवस टेलीविजन कार्यक्रम के तौर पर मनाया जाएगा जिसमें प्रधानमंत्री मोदी का संबोधन प्रमुख आकर्षण होगा।