बीजिंग। चीन के उत्तरी इलाकों में हो रही मूसलाधार बारिश ने तबाही मचा दी है। हेबेई प्रांत के लुआनपिंग काउंटी के एक गांव में सोमवार तड़के हुए भूस्खलन में चार लोगों की मौत हो गई, जबकि आठ अन्य लोग लापता बताए जा रहे हैं। स्थानीय प्रशासन और राहत एजेंसियां बचाव अभियान में जुटी हुई हैं।
राजधानी बीजिंग में भारी बारिश के कारण बाढ़ का रेड अलर्ट जारी कर दिया गया है। यानकिंग, हुआइरौ और मियुन जिलों के पहाड़ी इलाकों में भूस्खलन का खतरा मंगलवार सुबह तक बना रहेगा। नगरपालिका अधिकारियों ने लोगों को सतर्क रहने की अपील की है।
चीन के राष्ट्रीय विकास और सुधार आयोग ने हेबेई प्रांत में हालात से निपटने के लिए 50 मिलियन युआन (लगभग 6.97 मिलियन डॉलर) की आपात सहायता जारी की है। बीजिंग में खेलकूद गतिविधियों को स्थगित कर दिया गया है।
बीजिंग आपातकालीन प्रबंधन ब्यूरो के अनुसार, चाओबाई नदी का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है। शनिवार से रविवार तक हुई लगातार बारिश ने हालात और गंभीर बना दिए हैं। रिपोर्ट के अनुसार, 31 नदियाँ खतरे के निशान से ऊपर बह रही हैं, जिनमें हेबेई, बीजिंग, इनर मंगोलिया, शांक्सी, शानक्सी, युन्नान और शिनजियांग जैसे क्षेत्रों की प्रमुख नदियाँ शामिल हैं।
प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे अनावश्यक रूप से बाहर न निकलें, और पहाड़ी तथा नदी किनारे के क्षेत्रों से दूरी बनाए रखें। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों में और तेज बारिश की चेतावनी दी है।
यह भी पढ़े :नाथद्वारा में स्मृति ईरानी और एकता कपूर ने किए श्रीनाथजी के दर्शन, लिया आशीर्वाद