आईपीएल 13 : सीजनयूसुफ पठान और पुजारा सहित इन खिलाडिय़ों को नहीं मिला कोई खरीददार

कोलकाता। आईपीएल के 13वें सीजन की नीलामी पूरी हो चुकी है। इस नीलामी में कई ऐसे खिलाड़ी हैं जिन पर फ्रेंचाइजियों ने भरोसा नहीं जताया। जिसको देखकर हर कोई हैरान है। इन खिलाडिय़ों की नहीं लगी बोली…

यूसुफ पठान
टीम इंडिया के ऑलराउंडर यूसुफ पठान को आईपीएल 2020 की नीलामी में फ्रेंचाइजियों ने निराश किया। 13वें सीजन की नीलामी में उन पर बोली नहीं लगी। पिछले तीन सीजन उनके लिए कुछ खास नहीं रहे हैं।

चेतेश्वर पुजारा
टीम इंडिया के टेस्ट क्रिकेट के स्टार बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा को कोई खरीदार नहीं मिला। फ्रेंचाइजियों ने उनपर भरोसा नहीं जताया।

टिम साउथी
न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज टिम साउथी आईपीएल 2020 की नीलामी में कोई खरीदार नहीं मिला। पिछले सीजन में बैंगलोर की तरफ से खेलने वाले साउथी ने केवल तीन मैच खेले थे। इस दौरान उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा था।

मार्टिन गुप्टिल
पिछले सीजन में हैदराबाद की तरफ से खेलने वाले न्यूजीलैंड के बल्लेबाज मार्टिन गुप्टिल को भी कोई खरीदार नहीं मिला। आईपीएल 2019 में गुप्टिल ने तीन मैचों में 81 रन बनाए थे।

कॉलिन डी ग्रांडहोम
न्यूजीलैंड के खिलाड़ी कॉलिन डी ग्रैंडहोम को भी इस बार की नीलामी में निराशा हाथ लगी। आईपीएल 2019 में केवल चार मैच खेलने वाले ग्रांडहोम उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं किया था।

कॉलिन मुनरो
न्यूजीलैंड के विस्फोटक बल्लेबाज कॉलिन मुनरो को भी कोई खरीदार नहीं मिला। पिछले सीजन में वह दिल्ली कैपिटल्स की तरफ से खेले थे।

एविन लुईस
मुंबई के लिए चार सीजन खेलने वाले वेस्टइंडिज के खिलाड़ी एविन लुईस को नीलामी में निराशा हाथ लगी। किसी फ्रेंचाइजी ने उन पर भरोसा नहीं जताया।

बेन कटिंग
ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर खिलाड़ी बेन कटिंग पर किसी फ्रेंचाइजी ने दिलचस्पी नहीं दिखाई। उनका बेस प्राइस 75 लाख था।

कॉलिन इनग्राम
दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाज कॉलिन इनग्राम पर भी फ्रेंचाइजियों ने बोली नहीं लगाई। इनग्राम पिछले सीजन में राजस्थान की तरफ से खेले थे।

ईश सोढ़ी
न्यूजीलैंड के इस खिलाड़ी को भी नीलामी में कोई खरीदार नहीं मिला।