आईपीएल 14 : मिनी ऑक्शन 18 फरवरी को चेन्नई में होगी, भारत पहली पसंद

इंडियन प्रीमियर लीग के 14वें सीजन के लिए मिनी ऑक्शन 18 फरवरी को चेन्नई में होगी। आईपीएल मैनेजमेंट ने सोशल मीडिया के जरिए यह पुष्टि की। उनके मुताबिक, इस साल टूर्नामेंट के आयोजन के लिए भारत पहली पसंद है। यूएई को दूसरे ऑप्शन के तौर पर रखा गया है।

मैनेजमेंट ने कहा कि फिलहाल, सैयद मुश्ताक अली टूर्नामेंट के बाद ही आईपीएल कराने को लेकर बात करना चाहिए। क्योंकि तब हम यह बेहतर तरीके से कह पाएंगे कि टूर्नामेंट देश में कराना सही होगा या नहीं। टूर्नामेंट के लिए सरकार की मंजूरी भी जरूरी होगी।

इस बार 8 आईपीएल फ्रेंचाइजी ने कुल 57 प्लेयर्स को रिलीज किया है। राजस्थान रॉयल्स ने कप्तान स्टीव स्मिथ और किंग्स इलेवन पंजाब ने ग्लेन मैक्सवेल को रिलीज कर दिया। नीलामी में इन पर टीमें बड़ा दांव लगाती दिखेंगी।

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने सबसे ज्यादा 10 खिलाडिय़ों को रिलीज किया। वहीं, पंजाब ने 9, राजस्थान ने 8, मुंबई ने 7, चेन्नई, कोलकाता और दिल्ली ने 6-6 और हैदराबाद ने 5 खिलाडिय़ों को टीम से बाहर किया।

यह भी पढ़ें-अब हर महीने खिलाडिय़ों को आईसीसी प्लेयर ऑफ द मंथ अवॉर्ड से नवाजा जाएगा