2 अप्रैल से होगी आईपीएल के 15वें सीजन की शुरूआत, भारत में ही होंगे सभी मुकाबलें

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने इंडियन प्रीमियर लीग के सीजन-15 का शेड्यूल करीब-करीब फाइनल कर लिया है। बोर्ड ने अभी आधिकारिक तौर पर तारीख नहीं घोषित की है, पर सभी फ्रेंचाइजियों को ये बता दिया गया है कि पहला मुकाबला 2 अप्रैल को खेला जा सकता है। यह भी तय है कि पहला मैच सीजन-14 की विनर चेन्नई सुपर किंग्स खेलेगी।

बीसीसीआई पहले ही ऐलान कर चुकी है कि इस बार आईपीएल का पूरा सीजन देश में ही खेला जाएगा। कोरोना की वजह से आईपीएल-14 का दूसरा फेज यूएई में खेला गया था। अगले सीजन के लिए नीलामी दिसंबर में होगी।

अभी तारीखें तय नहीं हैं। लखनऊ और अहमदाबाद के रूप में दो नई टीमें शामिल हो रही हैं। आरपी संजीव गोयनका गु्रप ने लखनऊ की टीम को 7,090 करोड़ रुपए में खरीदा है। वहीं सीवीसी कैपिटल ने 5200 करोड़ रुपए में अहमदाबाद की टीम खरीदी है। बीसीसीआई को दोनों टीमों से 12 हजार करोड़ की कमाई हुई है, जो उम्मीद से बहुत अधिक है।

यह भी पढ़ें-दिल्ली में सभी छह पोलो टूर्नामेंट जीते