आईपीएल फेज-2 : राजस्थान और मुंबई में टक्कर आज, दोनों टीमों की नजर नेट रन रेट को बेहतर करते हुए जीत दर्ज करने की

आईपीएल-2021 फेज-2 में मंगलवार को पांच बार की चैंपियन टीम मुंबई इंडियंस का सामना राजस्थान रॉयल्स से होगा। दोनों ही टीमों के 12-12 मैचों से 10-10 पॉइंट्स हैं। दोनों को प्लेऑफ में जगह पक्की करने के लिए बाकी बचे मैच जीतने और नेट रन रेट को बेहतर करने की जरूरत है। इस सीजन में मुंबई और राजस्थान के बीच पहला मुकाबला 29 अप्रैल को खेला गया था। उस मैच में मुंबई ने 7 विकेट से जीत हासिल की थी।

इस सीजन में अब तक चेन्नई सुपरकिंग्स, दिल्ली कैपटिल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम प्ले-ऑफ के लिए क्वालिफाई कर चुकी हैं। चौथे स्थान के लिए कोलकाता नाइटराइडर्स, राजस्थान रॉयल्स, मुंबई इंडियंस और पंबाज किंग्स की टीमें होड़ में हैं। नेट रन रेट के लिहाज से इनमें कोलकाता (+0.294) सबसे अच्छी स्थिति में है। राजस्थान (-0.337) और मुंबई (-0.453) को जीत के साथ अपने नेट रन रेट को भी बेहतर करने पर ध्यान देना होगा। इसके लिए इन्हें बड़े अंतर से जीत की जरूरत है।

डिफेंडिंग चैंपियन मुंबई की टीम यूएई लेग में अब तक अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाई है। टीम को 5 में से 4 मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा है। वहीं, राजस्थान को 5 मैचों में 2 में जीत मिली और 3 में हार का सामना करना पड़ा है।

मुंबई इंडियंस की सबसे बड़ी समस्या एक साथ कई स्टार खिलाडयि़ों का आउट ऑफ फॉर्म हो जाना है। कप्तान रोहित शर्मा खुद बहुत अच्छी लय में नहीं हैं। हार्दिक पंड्या एक मुकाबले में ही अच्छा खेल दिखा पाए हैं। हालांकि वो अब भी गेंदबाजी नहीं कर रहे। किरोन पोलार्ड भी अपनी प्रतिष्ठा के मुताबिक नहीं खेल पा रहे हैं। ईशान किशन को तो पिछले मुकाबले में ड्रॉप करना पड़ गया।

यह भी पढ़े-आईपीएल फेज-2 : दिल्ली कैपिटल्स और चेन्नई सुपर किंग्स आज होगी आमने-सामने