आईपीएल फेज-2 : मुंबई और कोलकाता के बीच मुकाबला आज

आईपीएल के फेज-2 में गुरुवार को 5 बार की चैंपियन टीम मुंबई इंडियंस का सामना 2 बार की विजेता कोलकाता नाइटराइडर्स से होगा। मुंबई को अगर इस मैच में जीत मिलती है तो वह पॉइंट्स टेबल में 10 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर पहुंच जाएगी।

वहीं, अगर कोलकाता जीती तो वह नंबर-4 पर काबिज हो जाएगी और मुंबई टॉप-4 से बाहर हो जाएगी। अभी यह तय नहीं है कि इस मुकाबले में मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा और ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या खेलेंगे या नहीं। ये दोनों चेन्नई के खिलाफ हुए फेज-2 के पहले मैच में भी नहीं खेले थे।

आईपीएल में कोलकाता के खिलाफ मुंबई का पलड़ा भारी रहा है। दोनों टीमों के बीच लीग में अब तक हुए कुल 28 मैचों में से 22 में मुंबई ने जीत हासिल की है। कोलकाता को सिर्फ 6 मुकाबलों में जीत मिली है। पिछली 13 भिड़ंत में मुंबई की टीम 12 जीत के साथ और भी ज्यादा हावी रही है।

मुकाबले से एक दिन पहले हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में मुंबई के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट ने यह खुलासा नहीं किया कि कप्तान रोहित शर्मा और हार्दिक पंड्या खेलेंगे या नहीं। ये जरूर माना जा रहा है कि रोहित शर्मा के खेलने की उम्मीद ज्यादा है। रोहित 2019 सीजन से अब तक कोलकाता के खिलाफ मुंबई के सबसे कामयाब बल्लेबाज भी रहे हैं।

यह भी पढ़ें-आईपीएल फेज-2 पर भी कोरोना का साया, हैदराबाद-दिल्ली मैच से पहले टी नटराजन कोरोना पॉजिटिव