आईपीएल का शेड्यूल जल्द होगा जारी, पंजाब में मैच होने की संभावना कम

इंडियन प्रीमियर लीग का शेड्यूल जल्द ही जारी किया जा सकता है। हालांकि, अब तक इसे तैयार नहीं किया गया। चुनाव के बीच वेन्यू को लेकर सभी राज्यों से बात चल रही है। यह बात भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के एक अधिकारी ने न्यूज एजेंसी से कही। उनके मुताबिक, पंजाब को वेन्यू से हटा दिया गया है, क्योंकि किसान आंदोलन के चलते बीसीसीआई मैच के दौरान कोई हंगामा नहीं चाहता।

वेन्यू से पंजाब के साथ हैदराबाद को भी बाहर रखा गया है। इसके चलते सबसे पहले तेलंगाना के मिनिस्टर केटी रामा राव ने बीसीसीआई और आईपीएल काउंसिल से टूर्नामेंट के वेन्यू में हैदराबाद को भी शामिल करने की अपील की थी। इसके बाद पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने भी मोहाली में मैच कराने की बात कही।

अगले कुछ महीनों में 5 राज्य असम, बंगाल, तमिलनाडु, केरल और पुडुचेरी में चुनाव होने से शेड्यूल बाधित हो सकता है। ऐसे में कोलकाता, चेन्नई और बेंगलुरु वेन्यू को लेकर संशय बना हुआ है। साथ ही मुंबई और दिल्ली समेत कुछ शहरों में कोरोना की स्थिति भी ठीक नहीं है। बीसीसीआई टूर्नामेंट का शेड्यूल तय करने से पहले सभी वेन्यू पर कोरोना की स्थिति भी देख रही है।

यह भी पढ़ें-दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ एकदिनी और टी-20 श्रृंखला के लिए भारतीय महिला क्रिकेट टीम घोषित