राफेल के नज़दीक आकर गिरे ईरानी मिसाइल, अमेरिकी मीडिया की रिपोर्ट

rafale
rafale

फ्रांस से भारत आ रहे राफेल फाइटर जेट मंगलवार रात को संयुक्त अरब अमीरात के अल धाफरा एयरबेस पर ठहरे थे। लेकिन अब इससे जुडी एक खबर ने भारत को चौकन्ना कर कर दिया है। खबर आ रही है कि अल धाफरा एयरबेस के नजदीक ईरान का मिसाइल हमला हुआ है। संयुक्त अरब अमीरात के अल धाफरा एयरबेस से फ्रांस की सेनाएं ऑपरेशन करती हैं।

ईरान के रिव्यूलेशनरी गार्ड्स ने इस इलाके में मॉक मिलिट्री एक्सरसाइज की है। बता दें कि फ्रांस से भारत आ रहे पांच राफेल लड़ाकू विमान मंगलवार रात को अल धाफरा एयरबेस पर ठहरे।

अमेरिकी मीडिया की रिपोर्ट के मुताबिक कम से कम तीन मिसाइल अल धाफरा एयरबेस के नजदीक आकर गिरीं इसके बाद अल-धाफरा एयरपोर्ट को हाई अलर्ट पर कर दिया गया है दरअसल यह एक मॉक ड्रिल थी ईरान और अमेरिका के बीच बढ़े तनाव के बीच ईरानी रिव्यूलेशनरी गार्ड्स ने अमेरिका को संदेश देने के लिहाज से इन मिसाइलों को छोड़ा था। अमेरिकी नौसेना का निमित्ज युद्धपोत होरमुज जलडमरूमध्य से फारस की खाड़ी के बीच पैट्रोलिंग करता रहता है। ईरान इस पैट्रोलिंग पर आपत्ति जताता है।