आईआरसीटीसी ने फानेशिंयल ईयर 2021-22 की जून तिमाही के नतीजे जारी किए

इंडियन रेलवे केटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन यानी आईआरसीटीसी ने फानेशिंयल ईयर 2021-22 की जून तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं। अप्रैल से जून के दौरान आईआरसीटीसी घाटे से मुनाफे में आई है।

कंपनी को जून तिमाही में 82.5 करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ है, जबकि पिछली साल की समान तिमाही में कंपनी को 24.6 करोड़ रुपए का घाटा हुआ था। कंपनी की आय में 84.8 प्रतिशत का इजाफा हुआ है। आय बढ़कर 244 करोड़ रुपए हो गई है, जोकि फाइनेशियल ईयर 2020-21 की जून तिमाही में 132 करोड़ रुपए थी।

एक्सचेंज फाइलिंग के मुताबिक आईआरसीटीसी बोर्ड ने शेयर विभाजन को मंजूरी दे दी है। आईआरसीटीसी का एक शेयर 5 शेयर्स में विभाजित हो जाएगा। 10 रुपए की फेस वैल्यू वाला शेयर 5 में विभाजित होगा तो उसकी फेस वैल्यू 2 रुपए होगी। यह प्रस्ताव रेल मंत्रायल के पास भेजा गया है।

यह भी पढ़ें-सेंसेक्स और निफ्टी ने रिकॉर्ड स्तर छुआ, सेंसेक्स 318 और निफ्टी 82 अंक चढ़कर बंद हुआ