टोल प्लाजा लांबिया कला भीलवाड़ा में मिली अनियमितता विधिक माप विज्ञान अधिनियम के तहत मामला किया दर्ज

विधिक माप विज्ञान टीम भीलवाड़ा ने जिले के लांबिया कलां स्थित मॉडर्न रोड मेकर्स द्वारा संचालित टोल प्लाजा का औचक निरीक्षण किया जहां पर भारी अनियमितता पाए जाने पर विधिक माप विज्ञान अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया।

उपभोक्ता मामले विभाग के शासन सचिव नवीन जैन ने बताया कि भीलवाड़ा विधिक माप विज्ञान की टीम द्वारा फर्म की जांच की गई जहां पर 10 धर्मकांटों में से 2 धर्म कांटे निर्धारित मापदंडों के अनुरूप नहीं पाए गए जिस पर टीम द्वारा मौके पर निरुद्ध कर इंडिकेटर को सीज कर दिया गया।

शासन सचिव ने बताया कि फर्म के परिसर में स्थित निर्धारित क्षमता के अनुपात में 1 टन के बांट नहीं पाए गए साथ ही मौके पर टीम को सत्यापन प्रमाण पत्रों का सहज दृश्य स्थल पर प्रदर्शन होना भी नहीं पाया गया जिस पर टीम द्वारा विधिक माप विज्ञान अधिनियम 2009 के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।