इरफान के ट्विटर पर 16 ट्रेंड, राजनीति-फिल्म, खेल, हर तरफ सदमा ओर सन्नाटा

इरफान खान, irrfan khan
इरफान खान, irrfan khan

बॉलीवुड अभिनेता इरफान खान के निधन से पूरे भारत में शोक की लहर है। राजनीति से लेकर फिल्म क्षेत्र में हर तरफ इरफान के इस तरह चले जाने से गम और सदमा पसरा हुआ है।

बॉलीवुड अभिनेता इरफान खान के निधन से पूरे भारत में शोक की लहर है। राजनीति से लेकर फिल्म क्षेत्र में हर तरफ इरफान के इस तरह चले जाने से गम और सदमा पसरा हुआ है।

इरफान के जाने से हर तरफ पसरा सदमा ओर सन्नाटा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ओर कांग्रेस नेता राहुल गांधी तक ने इरफान खान के निधन पर संवेदना जाहिर की है। जबकि उनके साथी कलाकार अनुपम खेर, डायरेक्टर शुजीत सरकार भी उनकी मौत से भावुक हो गए हैं।

इरफान खान के निधन से पूरे भारत में शोक की लहर

IrrfanKhan #इरफ़ानख़ान #AngreziMedium #Legend #Maqbool #GoneTooSoon #PaanSinghTomar #Piku #RIPIrfan #Bollywood #Hindi Medium #RIPIrrfanSir #इरफानखान #इरफ़ानख़ान #lunchbox #RestInPeace

गौरतलब है कि बॉलीवुड एक्टर इरफान खान (53) का निधन हो गया है। न्यूरोएंडोक्राइन ट्यूमर से जंग लड़ रहे बॉलीवुड एक्टर इरफान खान की तबीयत एक बार फिर बिगड़ गई थी, तबियत बिगडऩे की वजह से इरफान खान को मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में भर्ती करवाया गया था।

इरफान लंदन से न्यूरोएंडोक्राइन ट्यूमर का इलाज करवाकर कुछ वक्त पहले ही मुंबई लौटै थे। दो दिन पहले ही इरफान खान की मां का जयपुर में देहांत हुआ था।

मां के अंतिम संस्कार में इरफान शामिल नहीं हो पाए थे। उन्होंने कथित तौर पर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से मां के अंतिम दर्शन किए।

इरफान खान की मौत की खबर से पूरा बॉलीवुड स्तब्ध और शौक में डूब गया है। साल 2018 में इरफान खान को पता चला था कि वह न्यूरोएंडोक्राइन ट्यूमर से पीडि़त हैं।

इरफान खान की तबियत बिगड़ी, कोकिलाबेन अस्‍पताल में भर्ती

इस बीमारी के इलाज के लिए इरफान खान लंदन भी गए थे और करीब साल भर इलाज कराने के बाद वह वापस भारत लौटे थे। इरफान के परिवार में उनकी पत्नी और दो बेटे हैं। जबकि उनके भाई जयपुर में रहते हैँ।

इरफान खान: नहीं रहा बॉलीवुड का चमकदार सितारा, 53 साल की उम्र में निधन

इरफान खान की मां का जयपुर में निधन