इशांत शर्मा ने अपने टेस्ट करियर का 300वां विकेट झटका

भारत के तेज गेंदबाज इशांत शर्मा ने इंग्लैंड के खिलाफ दूसरी पारी में पहला विकेट लेने के साथ ही खास उपलब्धि हासिल कर ली है। 32 वर्षीय तेज गेंदबाज ने इंग्लैंड के डैन लॉरेंस को एलबीडब्ल्यू करने के साथ ही अपने टेस्ट करियर का 300 विकेट भी पूरा कर लिया।

इशांत ने अपने 98वें मैच में 300 के जादुई आंकड़े को छुआ है। इसी के साथ वे भारत की तरफ से 300 टेस्ट विकेट लेने वाले तीसरे तेज गेंदबाज बन गए हैं। उनसे पहले यह उपलब्धि दिग्गज कपिल देव (434) और जहीर खान (311) ने हासिल की थी।

यही नहीं इशांत अब 300 टेस्ट विकेट लेने वाले छठे भारतीय गेंदबाज बन गए हैं। भारत की तरफ से अब तक अनिल कुंबले (619), कपिल देव (434),  हरभजन सिंह (417), रविचंद्रन अश्विन (382) और जहीर खान (311) ने 300 या उससे अधिक विकेट लिए हैं।

बता दें कि 300 टेस्ट विकेट हासिल करने वालों में इशांत सबसे धीमी गेंदबाज हैं। उन्होंने यह उपलब्धि 98वें टेस्ट में हासिल की है। उनसे पहले न्यूजीलैंड के पूर्व स्पिनर डेनिएल वेटोरी ने इस मुकाम तक पहुंचने के लिए 94 मैचों का सहारा लिया था। 

बात करें इशांत के करियर की तो उन्होंने 2007 में बांग्लादेश के खिलाफ अपना टेस्ट डेब्यू किया था। इसके बाद उन्होंने 14 साल के अपने टेस्ट करियर में 98 मैचों में 32 की औसत से 300 विकेट पूरे किए हैं। इशांत ने इस दौरान 11 बार पारी में पांच विकेट और एक बार मैच में 10 विकेट लिए।  

गौरतलब है कि इशांत ने इंग्लैंड के खिलाफ चल रहे पहले टेस्ट मैच की पहली पारी में दो विकेट हासिल किए थे। उन्होंने जोफ्रा आर्चर और जोस बटलर को लगातार दो गेंदों में बोल्ड किया था।