इजरायल कोरोना वैक्सीन की तीसरी डोज लगाने वाला दुनिया का पहला देश बना

इजरायल कोरोना वैक्सीन की तीसरी डोज लगाने वाला पहला देश बन गया है। सोमवार से फाइजर-बायोएनटेक टीके की तीसरी डोज लगनी शुरू हुई। सरकार ने कोरोना के डेल्टा वैरिएंट के केस बढऩे पर यह फैसला लिया है।

इजरायल के स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार कमजोर प्रतिरक्षा प्रणाली वाले लोगों को तीसरी डोज लगाई जा सकती है। इसके अलावा हृदय, फेफड़े, कैंसर और किडनी ट्रांसप्लांट कराने वाले लोगों को तीसरी डोज लग सकती है।

इजरायल में शेबा मेडिकल सेंटर के विशेषज्ञ प्रो. गालिया रहव ने कहा, मौजूदा स्थिति में तीसरी डोज लगाने का फैसला उचित है। हम लगातार तीसरी डोज की उपयोगिता पर शोध कर रहे थे। एक महीने पहले डेल्टा वैरिएंट के रोज 10 से कम मरीज मिलते थे, जो अब 452 हो गए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार अभी देश के अस्पतालों में कोरोना के 81 मरीज भर्ती हैं।

यह भी पढ़ें-संसद का मानसून सत्र शुरू होने से पहले सर्वदलीय बैठक बुलाई, पीएम मोदी भी हो सकते हैं शामिल