इजराइल-हमास में सीजफायर की सहमति बनी, हमास इसे अपनी जीत मान रहा, मना रहा जश्न

इजराइल और हमास (इजराइल इसे आतंकी संगठन मानता है) के बीच 11 दिन तक चली जंग के बाद गुरुवार रात (भारतीय समय 2 बजे) सीजफायर की सहमति बन गई है। आज इसका आधिकारिक ऐलान हो सकता है। इजराइल की सरकार और हमास दोनों इसकी पुष्टि कर चुके हैं। सीजफायर का प्रस्ताव इजिप्ट की तरफ से रखा गया था, जिस पर फिलिस्तीन की सरकार भी सहमत है।

हमास के बाद फिलिस्तीन में सबसे ज्यादा ताकतवर आतंकी संगठन इस्लामिक जिहाद ने भी इस फैसले पर अपनी सहमति जताई है। इस सीजफायर को हमास अपनी जीत मान रहा है। फिलिस्तीन के गाजा पट्टी में हमास के लड़ाकों ने ढोल-नगाड़े बजाकर जश्न मनाया तो वहीं वेस्ट बैंक में देर रात तक आतिशबाजी होती रही।

हमास की पॉलिटिकल विंग में दूसरे नंबर की हैसियत रखने वाले खलील अल हाया ने कहा, लोगों का जश्न मनाना गलत नहीं है। ये जीत की खुशी है। खलील ने कहा कि इजराइल की एयरस्ट्राइक में तबाह हुए घरों को बनाने का काम जल्द शुरू किया जाएगा। जंग के 11 दिनों में गाजा पट्टी से 1 लाख 20 हजार लोग पलायन कर चुके हैं।

यह भी पढ़ें- गढ़चिरौली में कमांडोज ने मुठभेड़ में 13 नक्सलियों को मार गिराया, शव बरामद होने की हुई पुष्टि