इजरायल-हमास के बी जंग जारी : इजरायल का दावा-हमास की 15 किमी लंबी सुरंग को तबाह किया

इजरायल और फिलिस्तीनी संगठन हमास के बीच पिछले 9 दिन से जंग जारी है। सोमवार को इजरायल डिफेंस फोर्स ने दावा किया कि उसने हमास की 15 किमी लंबी सुरंग को तबाह कर दिया है। इजरायल और हमास के बीच जारी जंग में अब तक 200 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है। इसमें 58 से ज्यादा बच्चे भी शामिल हैं।

वहीं, इजरायल-फिलीस्तीन मुद्दे पर संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की बैठक में कोई नतीजा नहीं निकलने के बाद इजरायल ने गाजा पर हमले तेज कर दिए हैं। वहीं इन हमलों को लेकर अंतरराष्ट्रीय बिरादरी से मिली-जुली प्रतिक्रिया मिल रही है। जबकि संयुक्त राष्ट्र में भारत ने इस संघर्ष की निंदा की। साथ ही कहा- हिंसा जल्द से जल्द बंद होनी चाहिए।

ज्यादातर पक्ष इस मामले का शांतिपूर्ण समाधान चाहते हैं। हमास के उप नेता मौसा अबू मरजौक ने कहा कि अगर कोई समझौता होगा तो हमारी शर्तों के साथ होगा, न कि इजरायल की। अगर इजरायल रुकना नहीं चाहता है, तो हम भी नहीं रुकेंगे। अमेरिका, कतर, मिस्र और अन्य देश संघर्ष-विराम की कोशिशों में लगे हैं, लेकिन चीन ने अमेरिका पर आरोप लगाकर विवाद पैदा कर दिया है।

यह भी पढ़ें-इजराइल का अब तक का सबसे बड़ा हमला, सामने आई भारत की प्रतिक्रिया