सर्दियों में भी कुछ देर चलाना जरूरी है कार का एसी

कार का एसी
कार का एसी

नहीं तो गर्मियों में होगा मोटा खर्चा

हमारी थोड़ी सी जागरूकता के कारण हम अपनी कार के एसी की लाइफ बढ़ा सकते हैं। गर्मियों में तो हम कार में बैठते ही एसी को ऑन कर देते हैं लेकिन सर्दियों में सिर्फ हीटर को चलाते हैं। ऐसा करने से गर्मियों में एसी चलाने पर नुकसान हो सकता है। हम इस खबर में आपको बता रहे हैं कि सर्दियों में भी एसी को चलाने से कार पर होने वाले खर्च को कैसे बचाया जा सकता है।

क्या होगा नुकसान

कार का एसी
कार का एसी

अगर आप भी सर्दियों के मौसम में कार में सिर्फ हीटर का उपयोग करते हैं। तो ऐसा करना आपकी कार के लिए नुकसानदायक भी हो सकता है। कार में एसी ना चलाने पर इंजन सहित कम्प्रैसर और एसी यूनिट में कई तरह की परेशानियां आ सकती हैं। अगर लंबे समय तक कार के एसी को ना चलाया जाए तो कार की एसी यूनिट और उसका कम्प्रैसर, कूलिंग कॉयल और एसी फिल्टर पर गंदगी जम जाती है। जिसके बाद गर्मियों में एसी ऑन करने पर कार में काफी कम ठंडक होती है।

सर्दी में भी चलाएं एसी

कार का एसी
कार का एसी

असल में सर्दियों में भी कुछ देर के लिए ही सही लेकिन कार में एसी को जरूर चलाना चाहिए। ऐसा करने से आप हर साल हजारों रुपये की बचत कर सकते हैं। क्योंकि जब कार में एसी का उपयोग किया जाता है तो कम्प्रैसर, कूलिंग कॉयल और एसी फिल्टर सही तरीके से काम करते रहते हैं। दरअसल, सर्दियों में कार के अंदर जब हीटर का उपयोग किया जाता है, तो केबिन में नमी आने लगती है। लेकिन अगर कुछ समय के लिए कार में एसी को ऑन कर दिया जाए तो यह अंदर की पूरी नमी को सोख लेता है। जिससे कार का केबिन ड्राई हो जाता है और किसी भी तरह के बैक्टीरिया कार के अंदर नहीं रह पाते।

कार का एसी
कार का एसी

सर्दियों के मौसम में कार में सिर्फ हीटर चलाने से इंजन को भी नुकसान होने का खतरा होता है। दरअसल, सर्दी के मौसम में कार के अंदर पानी की एक परत जम जाती है। हीटर चलाने पर यह परत धीरे-धीरे पिघलती है और इससे यह खतरा हो सकता है कि यह परत पिघलने पर पानी की कुछ बूंदें इंजन में ना चली जाएं। ऐसा होने पर इंजन सीज भी हो सकता है।

यह भी पढ़ें : राजस्थान में अगला चुनाव गहलोत के चेहरे पर लड़ेगी कांग्रेस!