आजकल पत्रकारिता करना बेहद मुश्किल : राजू चारण

बाड़मेर। आजकल निष्पक्ष पत्रकारिता ही समाज व राजसत्ता का सही मार्गदर्शन कर सकती है। ओर हमारा मानना है कि पक्षधर पत्रकारिता न सिर्फ समाज और लोगों के बीच कटुता व अविश्वास पैदा करती है, बल्कि स्वयं पत्रकारिता की सार्थकता पर प्रश्नचिह्न लगाती है। रविवार को पत्रकारों के लिए आयोजित स्नेह मिलन कार्यक्रम के अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार राजू चारण ने कहा कि पक्षधर व पूर्वाग्रही पत्रकारिता लोकतंत्र के साथ ही पत्रकारिता जगत के लिए भी घातक साबित हो सकती है।

भाजपा नेता नरपत राज़ मूढ़ ने कहा कि पत्रकार ज्ञान और सूचना से समाज के मार्गदर्शन के साथ ही व्यक्ति का ज्ञानवर्धन करते हैं। मोहन चौधरी होडू ने कहा कि पत्रकारिता करने वाले महानुभावों से निवेदन करता हूं कि आप सच के साथ-साथ अपने आस-पास स्वच्छता का भी प्रचार प्रसार करें। इस अवसर पर जसराज दईया ने कहा कि पत्रकार को प्रतिदिन कम से कम एक सकारात्मक समाचार अवश्य लिखना चाहिए, जिससे व्यक्ति समाज व राष्ट्र को प्रेरणा मिल सके।

यह भी पढ़ें: जापान में लगातार दूसरे दिन भूकंप के तेज झटके, तीव्रता 5.2

इस अवसर पर बाड़मेर जिला मुख्यालय के दिनेश बोथरा, सुरेश जाटोल, दुर्ग सिंह राजपुरोहित, कालू माली,नरपत रामावत, सुरेश सोढा, अशोक शैरा,हैमराज चौधरी, प्रवीण बोथरा, जसवंत सिंह चौहान,हितेश तंवर, ठाकराराम मेघवाल, मनमोहन सेजू, छगन सिंह, अशोक दइया, हरीश चांडक, जसराज जांगिड़, ओमप्रकाश दइया सहित कई पत्रकार मित्र उपस्थित रहे।